|
भारतीय प्रदर्शन से निराश नहीं हैं चैपल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच ग्रेग चैपल को उम्मीद है कि श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता के शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई भारतीय टीम अपना प्रदर्शन सुधार सकती है. भारत ने इस प्रतियोगिता में अभी तक तीन मैच खेले हैं. लेकिन सिर्फ़ एक में ही उसे जीत मिल पाई है वो भी वेस्टइंडीज़ की कम अनुभवी टीम के ख़िलाफ़. मेजबान श्रीलंका के ख़िलाफ़ दोनों मैचों में उसे मुँह की खानी पड़ी. ख़ासकर दूसरे मैच में तो भारतीय टीम जीतते-जीतते रह गई. भारत का आख़िरी लीग मैच रविवार को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ है. टीम के प्रदर्शन के बारे में कोच ग्रेग चैपल ने कहा, "हमने अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. हम तीनों मैच जीत सकते थे. लेकिन मैं इसको लेकर चिंतित नहीं हूँ." चैपल ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम आख़िरी मैच में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, "हो सकता है कि हमने अपना बेहतरीन प्रदर्शन आख़िरी मैच के लिए बचा कर रखा हो. अगर ऐसा हुआ तो बहुत अच्छा होगा." प्रदर्शन इस प्रतियोगिता में भारत ने अपना एकमात्र मैच वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ जीता है. वेस्टइंडीज़ की टीम कम अनुभव वाली टीम है क्योंकि अनुबंध विवाद के कारण ब्रायन लारा और रामनरेश सरवन जैसे खिलाड़ी इस टीम में नहीं हैं. लेकिन ग्रेग चैपल का मानना है कि सारी मुश्किल विश्वास को लेकर है. उन्होंने कहा, "भारतीय टीम ने कुछ मैच गँवाए हैं. जीत एक आदत होती है. एक बार जब हमारा भरोसा वापस आ जाएगा, तो हम जल्द ही पासा पलट सकते हैं." हालाँकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह एक दिन में नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि यह एक प्रक्रिया है जिसमें समय लग सकते हैं. चैपल ने यह भी माना कि ख़ासकर श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैचों में भारत की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों का स्तर अच्छा नहीं रहा है. भारतीय कोच ने यह भी संकेत दिया कि भारतीय टीम रविवार के मैच में दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकती है. इसका मतलब अभी तक आख़िरी 11 खिलाड़ियों में जगह नहीं बना पाए अनुभवी स्पिनर अनिल कुंबले को टीम में जगह मिल सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||