BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 अगस्त, 2005 को 07:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय प्रदर्शन से निराश नहीं हैं चैपल
ग्रेग चैपल
ग्रेग चैपल ने माना कि प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच ग्रेग चैपल को उम्मीद है कि श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता के शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई भारतीय टीम अपना प्रदर्शन सुधार सकती है.

भारत ने इस प्रतियोगिता में अभी तक तीन मैच खेले हैं. लेकिन सिर्फ़ एक में ही उसे जीत मिल पाई है वो भी वेस्टइंडीज़ की कम अनुभवी टीम के ख़िलाफ़.

मेजबान श्रीलंका के ख़िलाफ़ दोनों मैचों में उसे मुँह की खानी पड़ी. ख़ासकर दूसरे मैच में तो भारतीय टीम जीतते-जीतते रह गई.

भारत का आख़िरी लीग मैच रविवार को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ है. टीम के प्रदर्शन के बारे में कोच ग्रेग चैपल ने कहा, "हमने अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. हम तीनों मैच जीत सकते थे. लेकिन मैं इसको लेकर चिंतित नहीं हूँ."

चैपल ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम आख़िरी मैच में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, "हो सकता है कि हमने अपना बेहतरीन प्रदर्शन आख़िरी मैच के लिए बचा कर रखा हो. अगर ऐसा हुआ तो बहुत अच्छा होगा."

प्रदर्शन

इस प्रतियोगिता में भारत ने अपना एकमात्र मैच वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ जीता है. वेस्टइंडीज़ की टीम कम अनुभव वाली टीम है क्योंकि अनुबंध विवाद के कारण ब्रायन लारा और रामनरेश सरवन जैसे खिलाड़ी इस टीम में नहीं हैं.

 भारतीय टीम ने कुछ मैच गँवाए हैं. जीत एक आदत होती है. एक बार जब हमारा भरोसा वापस आ जाएगा, तो हम जल्द ही पासा पलट सकते हैं
ग्रेग चैपल

लेकिन ग्रेग चैपल का मानना है कि सारी मुश्किल विश्वास को लेकर है. उन्होंने कहा, "भारतीय टीम ने कुछ मैच गँवाए हैं. जीत एक आदत होती है. एक बार जब हमारा भरोसा वापस आ जाएगा, तो हम जल्द ही पासा पलट सकते हैं."

हालाँकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह एक दिन में नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि यह एक प्रक्रिया है जिसमें समय लग सकते हैं.

चैपल ने यह भी माना कि ख़ासकर श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैचों में भारत की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों का स्तर अच्छा नहीं रहा है.

भारतीय कोच ने यह भी संकेत दिया कि भारतीय टीम रविवार के मैच में दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकती है. इसका मतलब अभी तक आख़िरी 11 खिलाड़ियों में जगह नहीं बना पाए अनुभवी स्पिनर अनिल कुंबले को टीम में जगह मिल सकती है.

66सौरभ का कीर्तिमान
सौरभ गांगुली वन डे मैचों में 10 हज़ार रन बनानेवाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>