|
भारत के हाथ से मैच फिसला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के दंबूला में त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में श्रीलंका ने शानदार संघर्ष कर भारत के हाथ से मैच छीन लिया है या यूँ कहें कि मैच भारतीय टीम के हाथ में आते-आते फिसल गया. श्रीलंका ने भारत को चार विकेट से हरा दिया है. उनके बल्लेबाज़ों ने दो ओवर पहले ही जीत के लायक ज़रूरी रन बना लिए. भारत के 220 रन के स्कोर का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम ने एक समय में केवल 95 रन पर छह विकेट खो दिए थे. लेकिन फिर महेला जयवर्धने और उपुल चंदना की शानदार साझेदारी कर ना केवल टीम को संकट से उबारा बल्कि उसे जीत के दरवाज़े तक पहुँचा दिया. जयवर्धने 94 और चंदना 44 रन बनाकर अंत तक डटे रहे. भारत की ओर से पहला विकेट मिला इरफ़ान पठान को जिन्होंने ओपनर डब्ल्यू थरांगा को चार रन पर विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट करवाया. आशीष नेहरा को दो विकेट मिले जबकि पठान, लक्ष्मीपति बालाजी और हरभजन सिंह को एक-एक विकेट मिला. बढ़िया खेल रहे कप्तान मरवन अटपट्टू 29 रन के स्कोर पर रनआउट हो गए. भारतीय पारी भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी और ओपनिंग करने के लिए वीरेंदर सहवाग के साथ आए पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली. भारतीय टीम में सबसे ज़्यादा 51 रन सौरभ गांगुली ने बनाए.
उन्होंने इस मैच में एक दिवसीय क्रिकेट में अपने 10 हज़ार रन भी पूरे कर लिए और इस मुक़ाम पर पहुँचनेवाले वे तीसरे बल्लेबाज़ बन गए. इस मैच से पहले गांगुली को सिर्फ़ 33 रनों की आवश्यकता थी. गांगुली से पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर और इंज़माम-उल-हक़ कर चुके हैं. गांगुली के अलावा इरफ़ान पठान ने 36 और मोहम्मद कैफ़ ने 34 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से दिलशान ने चार विकेट लिए. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. वीरेंदर सहवाग के साथ सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे सौरभ गांगुली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. वीरेंदर सहवाग 32 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे विकेट के लिए वीवीएस लक्ष्मण और गांगुली ने 40 रन जोड़े. वीवीएस लक्ष्मण 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद गांगुली भी 51 रन बनाकर आउट हो गए. पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कप्तान राहुल द्रविड़ बिना कोई रन बनाए चलते बने. मोहम्मद कैफ़ और एमएस धोनी ने पाँचवें विकेट के लिए 29 रन जोड़े और धोनी 20 रन बनाकर आउट हो गए. सुरेश रैना सिर्फ़ दो रन ही बना पाए. आख़िरी ओवरों में मोहम्मद कैफ़ और इरफ़ान पठान के कारण भारत का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुँच पाया. पठान 36 रन बनाकर नाबाद रहे. कैफ़ 34 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका की ओर से दिलशान ने चार विकेट लिए. जयप्रकाशदरन, महारूफ़ और चंडाना को एक-एक विकेट मिले. भारत ने इस मैच में वेणुगोपाल राव और युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं मिल पाई. वहीं ज़हीर ख़ान की जगह एल बालाजी को टीम में शामिल किया गया है. भारत त्रिकोणीय प्रतियोगिता में इससे पहले भी श्रीलंका से हार चुका है. मगर वेस्टइंडीज़ को उसने हराया था. भारत का अगला मैच कोलंबो में सात अगस्त को वेस्टइंडीज़ के विरूद्ध है. इससे पहले छह अगस्त को श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ की टक्कर होगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||