|
वेस्टइंडीज़ ने श्रीलंका को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ ने श्रीलंका को त्रिकोणीय सिरीज़ के मैच में तीन विकेट से हरा दिया है. कोलंबो में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 227 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन श्रीलंका की सारी टीम तीन ओवर पहले ही 193 रन पर आउट हो गई. रसेल आर्नल्ड को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ संघर्ष नहीं कर सका. उन्होंने पारी की ओर से सबसे अधिक 59 रन बनाए. इस प्रतियोगिता में वेस्टइंडीज़ की ये पहली जीत रही. इसके पहले वो भारत और श्रीलंका से अपने मैच हार गया था. रविवार को कोलंबो में वेस्टइंडीज़ की टक्कर भारत से होगी. वेस्टइंडीज़ की पारी वेस्टइंडीज़ ने कप्तान शिवनारायण चंद्रपॉल और सिल्वेस्टर जोसेफ़ की शानदार पारी की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 226 रन बनाए. एक बार फिर वेस्टइंडीज़ की शुरुआत ख़राब रही और सलामी बल्लेबाज़ जेवियर मार्शल सिर्फ़ आठ रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरे विकेट के लिए कप्तान शिवनारायण चंद्रपॉल और जोसेफ़ ने 72 रनों की साझेदारी की. ख़ास तौर पर कप्तान शिवनारायण चंद्रपॉल ने आक्रमक पारी खेली. उन्होंने 79 गेंदों पर आठ चौक्के की मदद से 57 रन बनाए. नरसिंह देवनारायण ने जोसेफ़ का अच्छा साथ निभाया. देवनारायण ने 21 रन बनाए. अच्छी पारी खेल रहे सिल्वेस्टर जोसेफ़ दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए. उन्होंने सर्वाधिक 58 रन बनाए. बाद के बल्लेबाज़ों में सिर्फ़ ओमारी बैंक्स ने अच्छी पारी खेली लेकिन वे भी दुर्भाग्यशाली रहे और 33 रन बनाकर रन आउट हो गए. श्रीलंका की ओर से मुथैया मुरलीधरन ने नपी-तुली गेंदबाज़ी की और 10 ओवर में मात्र 31 रन दिए. हालाँकि उनके हिस्से में सिर्फ़ एक विकेट ही आए. चंडाना को दो विकेट मिले. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||