BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 07 अगस्त, 2005 को 16:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने वेस्टइंडीज़ को हराया
युवराज सिंह और कैफ़
युवराज सिंह और कैफ़ की शानदार साझेदारी ने भारतीय पारी का रुख़ बदला
श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय सिरीज़ में भारत ने वेस्टइंडीज़ को रोमांचक मैच में सात रनों से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब उसका मुकाबला श्रीलंका से होगा.

भारत के 262 रनों का जवाब देते हुए वेस्टइंडीज़ की पारी लड़खड़ाई, फिर संभली लेकिन अंतिम ओवर तक 255 रन ही बना पाई और भारत ने मैच जीत लिया.

कुंबले ने तीन, नेहरा ने दो, पठान ने दो और सहवाग ने एक विकेट लिए.

वेस्टइंडीज़ के लिए आरएस मॉर्टन ने 84 रन बनाए. रामदीन ने 73 रन बनाए और आउट नहीं हुए.

इससे पहले सिलवेस्टर जोसेफ़ और मार्शल दोनों के विकेट इरफ़ान पठान ने झटके.

11 ओवरों के बाद वेस्टइंडीज़ का स्कोर दो विकेट के नुक़सान पर 55 रन था.

लेकिन 13वें ओवर में नेहरा की गेंद पर देवनारायण को कुंबले ने लपक लिया.

फिर बहुत समय नहीं हुआ था जब कुंबले की गेंद पर सोलहवें ओवर में बैंक्स का विकेट भी गिर गया.

कुंबले
कुंबले ने तीन, नेहरा व पठान ने दो-दो विकेट लिए

स्मिथ को भी 26 रन पर कुंबले ने एलबीडब्ल्यू आउट किया और पॉवेल को चार रन के व्यक्तिगत स्कोर पर कुंबले ने ही आउट किया.

बेस्ट बिना रन बनाए सहवाग की गेंद पर आउट हुए और मॉर्ट का विकेट लिया नेहरा ने.

भारतीय पारी

भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

लड़खड़ाती शुरुआत के बाद भारत ने वेस्टइंडीज़ के सामने 263 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा.

युवराज सिंह के शानदार 110 रनों और कैफ़ के उल्लेखनीय 83 रनों की बदौलत भारत एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल हो सका.

एक समय था जब 21 रन के स्कोर पर भारत के दो विकेट गिर चुके थे और तीसरा विकेट भी 51 रनों के स्कोर पर गिर चुका था.

वीवीएस लक्ष्मण को आठवें ओवर में पॉवेल की गेंद पर रामदीन ने लपक लिया. तब उनका स्कोर सात रन था.

नौवें ओवर में सहवाग भी बटलर की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए और 16वें ओवर में द्रविड़ का विकेट गिरा जब उनका स्कोर दस था.

उसके बाद सौरव गांगुली घायल होकर पेवेलियन लौट गए.

मात्र दो रन बनाने के बाद सौरव गांगुली घायल हो गए थे.

लेकिन युवराज और कैफ़ ने पारी को संभालते हुए 165 रनों की साझेदारी निभाई.

एकदिवसीय मैचों में अपना तीसरा शतक लगाते हुए युवराज सिंह ने 114 गेंदों में 110 रन बनाए जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था.

कैफ़ ने 103 गेंदों में 83 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और वे नाबाद रहे.

सौरव गांगुली
सौरव को घायल होने के बाद वापस जाना पड़ा

युवराज के आउट होने के बाद उनकी जगह आए धोनी ने भी धुँआधार पारी खेली और 13 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था. एक छक्का तो धोनी ने खेल के आख़िरी गेंद पर लगाया.

तीन बदलाव

श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय सिरीज़ के इस मैच में वेस्टइंडीज़ को हराने के बाद भारत का मुक़ाबला फ़ाइनल में श्रीलंका से होगा.

इससे पहले वेस्टइंडीज़ ने शनिवार को श्रीलंका को हरा दिया था जिससे टीम के हौसले बुलंद हो गए थे.

इस मैच के लिए भारत ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए.

सुरेश रैना, बालाजी और हरभजन सिंह को हटाकर युवराज सिंह, ज़हीर ख़ान और अनिल कुंबले को लाया गया है.

उधर चंदरपॉल के घायल होने की वजह से इस अहम मैच में वेस्टइंडीज़ का नेतृत्व सिलवेस्टर ज़ोसेफ़ ने किया.

भारतीय टीम : वीरेंदर सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, एसएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद कैफ़, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा.

वेस्टइंडियन टीम : मार्शल, रामदास, सिलवेस्टर जोसेफ़, नरसिंह देवनारायण, मार्टन, पॉवेल, स्मिथ, रामदीन, बैंक्स, बटलर, लॉसन.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>