BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 अगस्त, 2005 को 13:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वेस्टइंडीज़ पर श्रीलंका की 50 रन से जीत
महरूफ़ ने पॉवेल का विकेट लिया
महरूफ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए
श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय क्रिकेट शृंखला में मेज़बान टीम ने वेस्टइंडीज़ को 50 रन से हरा दिया है.

मैन ऑफ़ द मैच गेंदबाज़ फ़रवीज़ महरूफ़ ने वेस्टइंडीज़ की टीम को ऐसे शुरुआती झटके दिए जिनसे उबारने में ड्वेन स्मिथ की 68 रन की पारी भी किसी काम नहीं आई.

मर्वन अटापट्टू और कुमार संगकारा के प्रदर्शन की मदद से श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुक़सान पर 241 रन बनाए थे.

मगर महरूफ़ की गेंदों का कहर कुछ ऐसा रहा कि पूरी टीम सिर्फ़ 191 रन पर ही ढेर हो गई.

महरूफ़ ने निर्धारित 10 ओवर में सिर्फ़ नौ रन देकर तीन बल्लेबाज़ों को पैवेलियन की राह दिखा दी.

यही वजह थी कि एक समय तो वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ़ 39 रन पर ही पाँच विकेट गँवा चुकी थी.

इसके बाद स्मिथ ने कुछ कोशिश ज़रूर की टीम को उबारने की मगर सिर्फ़ उनकी पारी रंग नहीं ला सकी और नौंवे विकेट के रूप में मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर बोल्ड होने के साथ ही वेस्टइंडीज़ की पारी लगभग डूब ही गई.

श्रीलंकाई पारी

इससे पहले श्रीलंका की पारी को मज़बूती देने में प्रमुख भूमिका निभाई कप्तान अटापट्टू और संगकारा की 138 रनों की साझेदारी ने.

संगकारा ने 79 और अटापट्टू ने 70 रन बनाए.

मर्वन अटापट्टू
अटापट्टू ने संगकारा के साथ मिलकर 138 रनों की साझेदारी की

दरअसल, कप्तान अटापट्टू के साथ सलामी जोड़ी के रूप में उतरे उपुल तरंगा छह रन ही बना पाए थे कि उन्हें डेटन बटलर ने एलबीडब्ल्यू यानी पगबाधा आउट किया.

वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों में बटलर ने अच्छा प्रदर्शन किया और निर्धारित 10 ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट झटका.

भारत के विरुद्ध हुए मैच में सनत जयसूर्या का कंधा खिसक गया था जिसकी वजह से श्रीलंका की टीम को तरंगा को शामिल करना पड़ा.

टीम का स्कोर जब 149 रन था तब संगकारा का विकेट गिरा. फिर खेलने आए दिलहारा को देवनारायण ने पैवेलियन का रास्ता दिखाया. उस समय टीम का स्कोर 171 रन था और दिलहारा ने नौ रन का योगदान दिया.

टीम ने अभी 20 रन और जोड़े थे कि कप्तान अटापट्टू दूसरा रन चुराने की कोशिश में 191 के स्कोर पर रन आउट हुए.

श्रीलंका का अगला विकेट माहेला जयवर्द्धने के रूप में गिरा सिर्फ़ तीन ही रन के बाद और उस समय तक उन्होंने 16 रन बनाए थे.

श्रीलंका ने पारी का छठा और अंतिम विकेट 205 रन के स्कोर पर दिलशान के रूप में गँवाया जो कि सिर्फ़ चार रन बनाकर रन आउट हुए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>