|
सचिन ज़िम्बाब्वे दौरे पर आश्वस्त नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि अगले महीने में ज़िम्बाब्वे में टेस्ट सिरीज़ में उनके भाग ले पाने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. मई में कोहनी का ऑपरेशन कराने के बाद पहली बार अभ्यास के लिए मैदान पर उतरे तेंदुलकर ने मुंबई में पत्रकारों से कहा, "मैं निश्चित तौर पर नहीं कह सकता कि ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ खेल पाऊँगा या नहीं. हालाँकि मैं अच्छी तरह स्वास्थ्य लाभ कर रहा हूँ." उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले सप्ताह ज़िम्बाब्वे के महीने भर के दौरे पर निकल रही है. इस दौरान टीम पहले मेज़बान ज़िम्बाब्वे और न्यूज़ीलैंड के साथ एकदिवसीय मैचों की त्रिकोणीय सिरीज़ में भाग लेगी. इसके बाद भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएँगे. तेंदुलकर को चोटिल होने के कारण इस दौरे की एकदिवसीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम के संभावित 15 खिलाड़ियों में रखा गया है. थोड़ा-थोड़ा अभ्यास तेंदुलकर ने बुधवार को कहा, "मैंने थोड़ा-थोड़ा अभ्यास शुरू कर दिया है. हमें क़दम-दर-क़दम आगे बढ़ना होगा. मैं सीधे खेलने नहीं जा सकता." उन्होंने कहा, "मैं दौरे पर जाना चाहता हूँ लेकिन मैं खेलूँगा या नहीं इस बारे में अंतिम फ़ैसला डॉक्टर का होगा." तेंदुलकर ने कहा कि पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए वो एक लंबी प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "लंबी योजना कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए स्वस्थ होने में कुछ सप्ताह और लग जाएँ तो भी मुझे कोई चिंता नहीं होगी." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||