|
सचिन की कोहनी का लंदन में ऑपरेशन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की कोहनी का आपरेशन किया गया है जिसके बाद वह क़रीब चार महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे. 32 वर्षीय तेंदुलकर की कोहनी का आपरेशन लंदन में किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव करुणाकरन नायर ने कहा कि वो नहीं बता सकते कि सचिन कब तक मैदान पर आ सकेंगे. नायर ने कहा " हमें इंग्लैंड से मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार है. भारतीय टीम के फिजियो जॉन ग्लास्टर भी वहीं हैं." तेंदुलकर इस आपरेशन के बाद अगस्त में श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैचों में नहीं खेल सकेंगे और सितंबर में ज़िबाब्वे के ख़िलाफ़ उनके खेलने की संभावनाएं भी कम ही होंगी. उन्हें पिछले साल हॉलैंड में नेट प्रैक्टिस के दौरान कोहनी में चोट लगी थी.जिसके बाद वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी समेत तीन टूर्नामेंटों में नहीं खेल सके थे. हालांकि इस साल पाकिस्तान के ख़िलाफ़ घरेलू शृंखला में सचिन ने वापसी की और टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बने. डॉक्टरों को विश्वास है कि सचिन इस आपरेशन के बाद पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. अख़बार एशियन एज ने आर्थोपेडिक सर्जन एंड्रयू वालेस के हवाले से कहा है कि सचिन का आपरेशन सफल रहा है और कोई दिक्कत नहीं हुई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||