|
द्रविड़, तेंदुलकर, सहवाग विश्व टीम में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया में होनेवाली सुपर सिरीज़ में विश्व एकादश की टीम का उपकप्तान बनाया गया है. द्रविड़ टेस्ट मैच में विश्व एकादश के उपकप्तान होंगे जबकि तेंदुलकर वन डे मैचों में उपकप्तानी करेंगे. वीरेंदर सहवाग टीम में जगह बनानेवाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जो टेस्ट और वन डे, दोनों ही के लिए टीम में चुने गए हैं. अक्तूबर में होनेवाली सुपर सिरीज़ में विश्व एकादश और विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. पाँच, सात और नौ अक्तूबर को तीन वन डे मैच होने हैं जबकि 14 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक छह दिन का टेस्ट मैच खेला जाएगा. मैच और टीमें वन डे और टेस्ट मैच, दोनों में ही विश्व एकादश की कप्तानी दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी करेंगे. मेलबोर्न में होनेवाले वन डे मैचों में कप्तानी शॉन पॉलक करेंगे जबकि सिडनी में होनेवाले टेस्ट मैच में विश्व एकादश की अगुआई ग्रेम स्मिथ को सौंपी गई है. न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान जॉन राइट विश्व एकादश की टीमों के कोच होंगे. टेस्ट टीमः वन डे टीमः इंज़माम निराश भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली की तरह पाकिस्तान के कप्तान इंज़मामुल हक़ को भी विश्व एकादश में नहीं चुना गया है. इंज़माम ने अपने टीम में नहीं चुने जाने पर आश्चर्य जताया है. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा,"मैं केवल अपनी जानकारी के लिए ये जानना चाहता हूँ कि चयन का आधार क्या था. मैं बड़ा आभारी रहूँगा अगर कोई चयनकर्ता मुझे ये बता सके कि मैं क्यों नहीं चुना गया." इंज़माम ने साथ ही कहा है कि चयनकर्ताओं के कहने से ना तो चीज़ें बदलेंगी और ना ही वे उनको संतुष्ट कर सकेंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||