|
विश्व एकादश संभावितों में सात भारतीय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अक्तूबर में आईसीसी सुपर सीरिज़ के लिए चुनी जानेवाली विश्व एकादश की टीम के संभावित 30 खिलाड़ियों में सात भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिल पाई है. भारत के स्टार बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंदर सहवाग इसमें शामिल हैं. लेकिन भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली टीम में स्थान पाने में नाकाम रहे. ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह और ऑलराउंडर इरफ़ान पठान भी चुने गए हैं. इनके अलावा अनिल कुंबले और वी वी एस लक्ष्मण को भी संभावित टीम में जगह मिली है लेकिन ये दोनों खिलाड़ी केवल टेस्ट मैचों के लिए विश्व एकादश में रहेंगे. अन्य पाँच खिलाड़ी टेस्ट मैच की संभावित टीम के अलावा एक दिवसीय टीम के लिए संभावितों में भी रखे गए हैं. संभावित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा छह चयनकर्ताओं की समिति के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मुंबई में की. भारत के अलावा इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के भी सात-सात खिलाड़ी संभावित टीम में हैं. संभावित टीम में सबसे अधिक नौ खिलाड़ी पाकिस्तान के हैं. श्रीलंका के चार, वेस्ट इंडीज़ के तीन और न्यूज़ीलैंड के दो खिलाड़ी संभावित टीम में जगह बना सके हैं. बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे और कीनिया का कोई खिलाड़ी संभावित टीम में नहीं है. सुपर सीरिज़
आईसीसी की सुपर सीरिज़ इस वर्ष अक्तूबर में होगी जिसमें विश्व एकादश की टीम विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला करेगी. मेलबोर्न में पाँच, सात और नौ अक्तूबर को तीन वन डे मैच खेले जाएँगे. 14 अक्तूबर को सिडनी में एक छह दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाएगा. गावस्कर ने कहा कि संभावित टीम में और भी नाम जुड़ सकते हैं बशर्ते कोई खिलाड़ी जुलाई से पहले बहुत अच्छा प्रदर्शन करे. जुलाई में संभावित खिलाड़ियों की संख्या 20 तक लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जुलाई में ही कप्तान और उपकप्तान के नामों की भी घोषणा कर दी जाएगी. लेकिन टेस्ट मैच के लिए अंतिम 14 खिलाड़ियों और वन डे के लिए अंतिम 13 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा अगस्त के मध्य या अंत में होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||