| वनडे टीम में लक्ष्मण और कुंबले नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने ज़िम्बाब्वे के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. वीवीएस लक्ष्मण, ज़हीर ख़ान, लक्ष्मीपति बालाजी और अनिल कुंबले को वनडे टीम में स्थान नहीं दिया गया है. ये खिलाड़ी श्रीलंका में खेली गई वनडे सीरिज़ में शामिल थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मुंबई में हुई बैठक के बाद एकदिवसीय और टेस्ट टीम का ऐलान किया गया. ज़िम्बाब्वे का दौरा 24 अगस्त से शुरु होने जा रहा है. सचिन तेंदुलकर को टेस्ट टीम में रखा गया है लेकिन उन्हें फिट होने पर ही शामिल किया जाएगा. लक्ष्मीपति बालाजी के स्थान पर अजित अगरकर को वनडे टीम में जगह दी गई है. वीवीएस लक्ष्मण को वनडे टीम में स्थान नहीं दिया गया है लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. सुरेश रैना, जेपी यादव और वेणुगोपाल राव वनडे टीम में बने रहेंगे. इस टीम में नया चेहरा केवल आरपी सिंह हैं. वनडे टीम में दो स्पिनरों मुरली कार्तिक और हरभजन सिंह को जगह दी गई है. शुक्रवार को कप्तान में परिवर्तन की भी घोषणा की गई थी. सौरभ गांगुली को ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कमान राहुल द्रविड़ को सौंपी गई थी. भारत को इस महीने के आख़िर में ज़िम्बाब्वे का दौरा करना है. भारत को ज़िम्बाब्वे में पहले त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है जिसमें तीसरी टीम न्यूज़ीलैंड की होगी. इसके बाद भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी. एकदिवसीय टीम- सौरभ गांगुली( कप्तान), राहुल द्रविड़ (उपकप्तान), वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, वेणुगोपाल राव, एमएस धोनी, हरभजन सिंह, मुरली कार्तिक, आशीष नेहरा, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, आरपी सिंह और जेपी यादव. टेस्ट टीम- सौरभ गांगुली( कप्तान), राहुल द्रविड़ (उपकप्तान), वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर (फिटनेस के ऊपर निर्भर), वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, दिनेश कार्तिक, अनिल कुंबले, एस बालाजी, ज़हीर ख़ान, इरफ़ान पठान, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||