|
भारतीय क्रिकेट टीम ज़िम्बाब्वे पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सौरभ गांगुली के नेतृत्व में 15 सदस्यों वाली भारतीय क्रिकेट टीम ज़िम्बाब्वे पहुँच गई है जहाँ उसे त्रिकोणीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है. भारतीय टीम त्रिकोणीय श्रृंखला पूरी होने के बाद ज़िम्बाब्वे के विरूद्ध दो टेस्ट मैच भी खेलेगी. त्रिकोणीय प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हो रही है जिसमें मेज़बान ज़िम्बाब्वे के अलावा तीसरी टीम न्यूज़ीलैंड रहेगी. पहला मैच बुधवार को है जिसमें ज़िम्बाब्वे और न्यूज़ीलैंड को भिड़ना है. भारत अपने पहले मैच में 26 अगस्त को बुलावायो में न्यूज़ीलैंड का सामना करेगा. फ़ाइनल मैच छह सितंबर को हरारे में होना है. चेतावनी टीम की रवानगी से पहले मुंबई में भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन सुधारने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा,"अगर आप झटपट कुछ सुधार करने की सोच रहे हैं तो हमें निराशा होगी. इस समय आपको लंबे समय तक कड़ी मेहनत करनी होगी". पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान चैपल ने आगे कहा,"हमें एक मैच के लिए जैसी तैयारी होनी चाहिए उसके बारे में अपनी सोच बदलनी होगी, जिसमें कुछ समय लगेगा". सहवाग पर निगाह वहीं भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि ज़िंबाब्वे दौरे में वीरेंदर सहवाग की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. गांगुली ने कहा,"वे एक दिवसीय मैच और टेस्ट मैच, दोनों ही प्रकार के खेल के लिए हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं". सौरभ गांगुली ने ये भी स्वीकार किया कि पिछले दिनों उनके अच्छा स्कोर नहीं करने के कारण उनकी जगह राहुल द्रविड़ को कप्तानी दिए जाने की बहस चल पड़ी है. गांगुली ने कहा,"मैं पाकिस्तान के ख़िलाफ़ घरेलू श्रृंखला में अच्छा नहीं खेला और आपके पास जब राहुल जैसे खिलाड़ी हों तो बहस तो होगी ही". लेकिन गांगुली ने कहा कि अभी उन्हें एक दायित्व सौंपा गया है और उन्हें उम्मीद है कि वे अच्छा करेंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||