|
सौरभ गांगुली को फिर मिली कप्तानी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सौरभ गांगुली को ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कमान राहुल द्रविड़ को सौंपी गई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मुंबई में हुई बैठक में यह फ़ैसला किया गया. भारत को इस महीने के आख़िर में ज़िम्बाब्वे का दौरा करना है. भारत को ज़िम्बाब्वे में पहले त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है जिसमें तीसरी टीम न्यूज़ीलैंड की होगी. इसके बाद भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के साथ दो टेस्ट मैच भी खेलेगी. बीसीसीआई की बैठक के बाद बोर्ड के सचिव एसके नायर ने गांगुली को कप्तान बनाए जाने की घोषणा की. ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा शनिवार को की जाएगी. पाबंदी दरअसल पाकिस्तान दौरे के समय धीमी ओवर गति के कारण कप्तान सौरभ गांगुली पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने छह मैचों के लिए पाबंदी लगाई थी.
बाद में सौरभ की अपील पर इसे घटाकर चार मैचों का कर दिया गया. इस बीच श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई थी और राहुल द्रविड़ को टीम का कप्तान बनाया गया था. श्रीलंका दौरे पर दो मैचों के बाद सौरभ गांगुली की टीम में वापसी हुई और उन्होंने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाकर अच्छी वापसी की. श्रीलंका दौरे पर ही गांगुली ने एक दिवसीय मैचों में अपने 10 हज़ार रन भी पूरे किए. हालाँकि बाद के मैचों में गांगुली का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. भारतीय टीम किसी तरह त्रिकोणीय प्रतियोगिता के फ़ाइनल में तो पहुँची लेकिन मेजबान श्रीलंका ने उसे हरा दिया. अब ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान एक बार फिर सौरभ गांगुली को सौंपी गई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||