BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 अगस्त, 2005 को 11:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सौरभ गांगुली को फिर मिली कप्तानी
सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़
सौरभ गांगुली को फिर से सौंपी गई है कप्तानी
सौरभ गांगुली को ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कमान राहुल द्रविड़ को सौंपी गई थी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मुंबई में हुई बैठक में यह फ़ैसला किया गया. भारत को इस महीने के आख़िर में ज़िम्बाब्वे का दौरा करना है.

भारत को ज़िम्बाब्वे में पहले त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है जिसमें तीसरी टीम न्यूज़ीलैंड की होगी. इसके बाद भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के साथ दो टेस्ट मैच भी खेलेगी.

बीसीसीआई की बैठक के बाद बोर्ड के सचिव एसके नायर ने गांगुली को कप्तान बनाए जाने की घोषणा की. ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा शनिवार को की जाएगी.

पाबंदी

दरअसल पाकिस्तान दौरे के समय धीमी ओवर गति के कारण कप्तान सौरभ गांगुली पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने छह मैचों के लिए पाबंदी लगाई थी.

News image
श्रीलंका दौरे पर गांगुली ने वनडे में 10 हज़ार रन भी पूरे किए

बाद में सौरभ की अपील पर इसे घटाकर चार मैचों का कर दिया गया. इस बीच श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई थी और राहुल द्रविड़ को टीम का कप्तान बनाया गया था.

श्रीलंका दौरे पर दो मैचों के बाद सौरभ गांगुली की टीम में वापसी हुई और उन्होंने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाकर अच्छी वापसी की.

श्रीलंका दौरे पर ही गांगुली ने एक दिवसीय मैचों में अपने 10 हज़ार रन भी पूरे किए.

हालाँकि बाद के मैचों में गांगुली का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. भारतीय टीम किसी तरह त्रिकोणीय प्रतियोगिता के फ़ाइनल में तो पहुँची लेकिन मेजबान श्रीलंका ने उसे हरा दिया.

अब ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान एक बार फिर सौरभ गांगुली को सौंपी गई है.

66और खेलना चाहता हूँ
पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली भारत के लिए और 3-4 साल खेलना चाहते हैं.
66कप्तान को ढील दें
सौरभ गांगुली का कहना है कि कप्तान को प्रदर्शन के मामले में ढील देनी चाहिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>