|
एशिया एकादश जीता, सिरीज़ बराबर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एफ़्रो-एशिया कप के दूसरे मैच में एशिया एकादश ने अफ़्रीका एकादश को 17 रनों से हरा दिया है. जीत के लिए 268 रनों का पीछा कर रही अफ़्रीका एकादश की टीम 50वें ओवर में 250 रन पर आउट हो गई. आख़िरी ओवरों में शॉन पोलक और हीथ स्ट्रीक की कोशिशें नाकाम रहीं और अफ़्रीका एकादश की टीम 17 रनों से मैच हार गई. भारत के ज़हीर ख़ान एक बार फिर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए. पाकिस्तान के शोएब अख़्तर ने दो विकेट लिए. इस पहले संगकारा, जयवर्धने, योहाना, इंज़माम और सहवाग की अच्छी पारी की बदौलत एशिया एकादश ने 50 ओवर में सात विकेट पर 267 रन बनाए थे. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर हो गई है. सिरीज़ का तीसरा मैच रविवार को डरबन में ही खेला जाएगा. पहला मैच अफ़्रीका एकादश ने दो रनों से जीता था. अफ़्रीका एकादश के लिए सबसे निराशाजनक बात ये रही कि उसके तीन खिलाड़ी महत्वपूर्ण खिलाड़ी रन आउट हुए. स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान में आए स्टीव टिकोलो ने सबसे ज़्यादा 43 रन बनाए. उन्हें ज़ोन्डेकी की जगह बल्लेबाज़ी के लिए उतारा गया. वैसे ज़ोन्डेकी ने गेंदबाज़ी भी अच्छी नहीं की थी और नौ ओवर में 64 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था. डि-वेलियर्स ने 39 बनाए और रन आउट हो गए. जस्टिन केंप भी 38 रन बनाकर रन आउट हुए. अफ़्रीका एकादश का पहला विकेट 23 रन पर गिरा. मार्क बाउचर 16 रन बनाकर ज़हीर ख़ान की गेंद पर आउट हो गए.
बोएटा डिपेनार 23 रन बनाकर शोएब अख़्तर का शिकार बने. जबकि रूडोल्फ़ को 10 रन पर आशीष नेहरा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पहले मैच में अच्छी पारी खेलने वाले एश्वेल प्रिंस बिना कोई रन बनाए रन आउट हो गए. आख़िरी ओवरों में शॉन पोलक और हीथ स्ट्रीक ने कुछ उम्मीद जगाई. लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी. दोनों ने नौवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 42 रन जोड़े. लेकिन पोलक को ज़हीर ख़ान ने बोल्ड कर दिया और अफ़्रीका एकादश की जीत की उम्मीद जाती रही. पोलक ने 29 रन बनाए. हीथ स्ट्रीक 28 रन बनाकर आख़िरी विकेट के रूप में आउट हुए. उनका विकेट भी ज़हीर ख़ान को ही मिला. पहले बल्लेबाज़ी इससे पहले एशिया एकादश ने 50 ओवर में सात विकेट पर 250 रन बनाए. स्कोर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने की श्रीलंका की जोड़ी ने. संगकारा ने सर्वाधिक 61 रन बनाए. जबकि जयवर्धने ने 52 रनों की पारी खेली. इनके अलावा पाकिस्तान के युसूफ़ योहाना ने 42 और भारत के वीरेंदर सहवाग ने 38 रनों का योगदान दिया. एशिया एकादश की कप्तानी कर रहे पाकिस्तान के इंज़माम-उल-हक़ ने नाबाद 32 रन बनाए. आख़िर में भारत के ज़हीर ख़ान ने भी तबाड़तोड़ 13 रन बनाए. तीन मैचों की सिरीज़ का पहला मैच काफ़ी रोमांचक रहा था और अफ़्रीका एकादश ने दो रनों से जीत हासिल की थी. दूसरे मैच में एशिया एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. एशिया एकादश ने इस बार सलामी बल्लेबाज़ के रूप में पाकिस्तान के शाहिद अफ़रीदी और भारत के वीरेंदर सहवाग को उतारा.
लेकिन यह प्रयोग नाकाम रहा और अफ़रीदी सिर्फ़ छह रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद वीरेंदर सहवाग और कुमार संगकारा ने दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई. दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए वीरेंदर सहवाग जिन्होंने 51 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली. इसके बाद संगकारा और महेला जयवर्धने ने पारी संभाली. लेकिन 120 रनों के स्कोर पर एशिया एकादश का महत्वपूर्ण विकेट गिर गया. कुमार संगकारा 61 रन बनाकर आउट हो गए. युसूफ़ योहाना और जयवर्धने ने चौथे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 199 तक ले गए. योहाना 42 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जयवर्धने भी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 52 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान इंज़माम ने पारी संभाली और आख़िर में ज़हीर ख़ान के साथ मिलकर स्कोर को सात विकेट पर 267 तक पहुँचाने में मदद की. अफ़्रीका एकादश की ओर से ओडोयो ने तीन विकेट लिए. हीथ स्ट्रीक ने दो और केम्प ने एक विकेट लिए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||