|
कश्मीर में भारतीय टीम मैच नहीं खेलेगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में क्रिकेट खेलने का प्रस्ताव भारतीय टीम के सामने नहीं रखेगा. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के खेल मंत्री ने प्रस्ताव रखा था कि भारतीय क्रिकेट टीम को अपने आगामी दौरे में मुज़फ़्फ़राबाद में एक मैच खेलना चाहिए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने कहा है कि उन्हें कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है लेकिन "अगर प्रस्ताव मिला भी तो हम उस पर विचार नहीं कर सकते क्योंकि भारतीय टीम को पूरा कार्यक्रम भेजा जा चुका है, हम अब अचानक उसमें बदलाव की बात नहीं कर सकते." शहरयार ख़ान ने कहा, "हम कश्मीर में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं लेकिन भारत को वहाँ खेलने के लिए अभी कहना सही नहीं होगा." कुछ दिन पहले पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के खेल मंत्री दीवान अली ख़ान चुग़ताई ने कहा था कि मुज़फ़्फ़राबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय मैच कराया जाए. भारतीय टीम अगले वर्ष फ़रवरी में पाकिस्तान का दौरा करने वाली है. भारत और पाकिस्तान की टीमों ने 2004 से ही एक दूसरे की ज़मीन पर क्रिकेट खेलना छह साल के अंतराल के बाद शुरू किया है, दोनों देशों के रिश्तों में सुधार के बाद ही यह संभव हो पाया. वर्ष 2006 में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे में कुल तीन टेस्ट मैच और पाँच एकदिवसीय मैच खेले जाएँगे. निराशा पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के अधिकारियों को उम्मीद थी कि 14 करोड़ रूपए की लागत से बन रहा मुज़फ़्फ़राबाद क्रिकेट स्टेडियम इस वर्ष दिसंबर तक तैयार हो जाएगा जहाँ यह प्रस्तावित मैच खेला जाएगा. स्टेडियम का निर्माण 1986 से ही चल रहा था लेकिन 1992 में इसका काम रुक गया था जो दस वर्ष के अंतराल के बाद 2002 में दोबारा शुरू हुआ. बारह हज़ार दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए उपयुक्त बताया जा रहा था. झेलम और नीलम नदियों के संगम पर, एक बेहद ख़ूबसूरत इलाक़े में शहर के बाहरी हिस्से में यह स्टेडियम तैयार किया गया है, मैदान से देखने पर चारों ओर बर्फ़ से ढँकी चोटियाँ और हरी वादियाँ दिखाई देती हैं. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के खेल मंत्री का कहना था कि पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस स्टेडियम का मुआयना किया है और इसे अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए उपयुक्त पाया है. कश्मीर के अधिकारियों का कहना था कि श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद के बीच बस सेवा से जिस तरह से बेहतर माहौल बनाने में मदद मिली है उसी तरह की भूमिका यह क्रिकेट मैच भी निभा सकता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||