|
अकेले पड़े पठान और यादव, भारत हारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इरफ़ान पठान और जेपी यादव ने पहले तो गेंदबाज़ी की और फिर अपने साथी 'बल्लेबाज़' खिलाड़ियों को ये भी बताया कि विपरीत परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाज़ी की जाती है. लेकिन ऐसी साहसिक बल्लेबाज़ी काम नहीं आई और भारत न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ त्रिकोणीय सिरीज़ का अपना पहला मैच 51 रन से हार गया. पहले न्यूज़ीलैंड को 215 रनों पर समेटने के बाद एक समय भारत का स्कोर था आठ विकेट पर 44 रन. लेकिन पठान और जेपी यादव ने नौवें विकेट के लिए 118 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. फिर भी ये साझेदारी काम नहीं आई और पठान के 50 रन पर आउट होने के बाद जेपी यादव भी 69 रन बनाकर आउट हो गए और भारतीय पारी 164 रनों पर सिमट गई. न्यूज़ीलैंड की ओर से स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए शेन बॉन्ड ने भारतीय बल्लेबाज़ों को ख़ूब परेशान किया और छह विकेट लिए. उनकी घातक गेंदबाज़ी का आलम ये था कि कप्तान सौरभ गांगुली पाँच, वीरेंदर सहवाग 15, वेणुगोपाल राव शून्य, राहुल द्रविड़ शून्य और मोहम्मद कैफ़ पाँच रन बनाकर चलते बने.
बॉन्ड का अच्छा साथ निभाया आंद्रे एडम्स ने और तीन विकेट लिए. उन्होंने युवराज सिंह को एक, एमएस धोनी को दो और अजित अगरकर को दो रन पर चलता किया. आख़िर में पठान और यादव की साझेदारी भी बॉन्ड ने ही तोड़ी. उन्होंने पठान को 50 रन पर आउट किया. आख़िरी विकेट के रूप में आउट हुए जेपी यादव. 69 रन के निजी स्कोर पर उन्हें आउट किया जैकब ओरम ने. शेन बॉन्ड को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार के लिए चुना गया. शेन बॉन्ड को नाथन एस्टल की जगह स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में इस्तेमाल किया गया. भारत की ओर से स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में वेणुगोपाल राव आज़माए गए जिन्हें आशीष नेहरा की जगह बल्लेबाज़ी के लिए उतारा गया. न्यूज़ीलैंड इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर बुलावायो की विकेट पर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन आशीष नेहरा और इरफ़ान पठान ने शानदार शुरुआत की.
एक समय न्यूज़ीलैंड के पाँच विकेट सिर्फ़ 36 रन पर गिर गए थे. ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 172 रनों की पारी खेलने वाले लू विन्सेंट सिर्फ़ चार रन बनाकर पठान का शिकार बने. कप्तान स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग को नेहरा ने सिर्फ़ एक रन के निजी स्कोर पर आउट किया. एस्टल का विकेट भी नेहरा ने लिया. एस्टल सिर्फ़ पाँच रन ही बना सके. इसके बाद मार्शल और स्टाइरिस के विकेट पठान को मिले. 36 रन पर पाँच विकेट गँवा देने के बाद क्रेग मैकमिलन और जैबक ओरम ने मोर्चा संभाला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 91 रन जोड़े. सबसे ज़्यादा 54 रन मैकमिलन ने बनाए. आख़िरी ओवरों में ब्रैंडन मैकुलन ने 49 रनों की पारी खेलकर स्कोर 200 के पार पहुँचाने में मदद की. ओरम ने 36 रन बनाए. भारत की ओर से पठान को तीन विकेट मिले. नेहरा और अगरकर को दो-दो विकेट मिले. एक विकेट जेपी यादव को भी मिला. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||