|
इंग्लैंड की रोमांचक जीत, ऐशेज़ में बढ़त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेस्ट क्रिकेट का एक और रोमांचक अंत देखने को मिला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐशेज़ के चौथे टेस्ट के दौरान. इस रोमांचक और दिल की धड़कने रोक देने वाले मैच में घरेलू दर्शकों के सामने इंग्लैंड को तीन विकेट से जीत मिली. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ऐशेज़ में 2-1 से आगे हो गया है. पाँचवाँ टेस्ट अभी बाक़ी है. हार के क़गार से जीत के मुहाने तक पहुँची विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम आख़िरकार निराश होकर मैदान से लौटी. फ़ॉलोआन करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में मेजबान इंग्लैंड पर 128 रनों की बढ़त हासिल की. तो लगा इंग्लैंड की जीत तो औपचारिकता मात्र है. लेकिन 129 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को पापड़ बेलने पड़े और जब विजयी स्ट्रोक लगा तो इंग्लैंड की टीम अपने सात विकेट गँवा चुकी थी. शेन वॉर्न और ब्रेट ली ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को बताया कि वे इतनी आसानी से उन्हें नहीं ले सकते. फिर भी जीत इंग्लैंड को मिली और पाँच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में महत्वपूर्ण बढ़त. जीत के लिए 129 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत तो धमाकेदार की लेकिन एक बार विकेट गिरने शुरू हुए तो गिरते रहे. शेन वॉर्न और ब्रेट ली ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की. ट्रेस्कोथिक 27 और स्ट्रॉस 23 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन माइकल वॉन शून्य, इयन बेल तीन, गैरेंट जोन्स तीन रन बनाकर आउट हुए. पीटरसन ने 23 और फ़्लिंटफ़ ने 26 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया फ़ॉलोआन करने के बाद चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 222 रनों से आगे खेलना शुरू किया.
साइमन कैटिच और माइकल क्लार्क ने संभल कर खेलना शुरू किया और जब ज़रूरत पड़ी आकर्षक स्ट्रोक भी लगाए. पाँचवें विकेट की साझेदारी में उन्होंने 100 रन जोड़े. पाँचवें विकेट के रूप में आउट हुए माइकल क्लार्क. उन्होंने 56 रन बनाए. एडम गिलक्रिस्ट एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ़ 11 रन बनाकर चलते बने. साइमन कैटिच के 59 रन पर आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया पर फिर दबाव बढ़ गया. लेकिन शेन वॉर्न ने आकर्षक पारी खेली और शानदार 45 रन बनाकर आउट हुए. ब्रेट ली भी 26 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 387 रन बनाकर आउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से हार्मिसन ने तीन विकेट लिए, जबकि होगर्ड, फ़्लिंटफ़ और जाइल्स को एक-एक विकेट मिले. इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ़ 218 रन बनाकर आउट हो गई थी और उसे फ़ॉलोआन करना पड़ा था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||