| ज़िम्बाब्वे दौरे पर नहीं जाएँगे तेंदुलकर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर टेस्ट सिरीज़ के लिए ज़िम्बाब्वे दौरे पर नहीं जाएँगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव करुणाकरण नायर ने यह जानकारी दी. इस समय भारत ज़िम्बाब्वे में त्रिकोणीय एक दिवसीय सिरीज़ खेल रहा है. जिसके बाद उसे ज़िम्बाब्वे से टेस्ट मैच खेलना है. 13 सितंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए अब तेंदुलकर की जगह धीरज जाधव ज़िम्बाब्वे जाएँगे. मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर को ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. लेकिन अब बीसीसीआई के सचिव करुणाकरण नायर का कहना है कि तेंदुलकर पूरी तरह फ़िट नहीं हैं. 'जल्दबाज़ी नहीं' उन्होंने कहा, "तेंदुलकर ने नेट पर थोड़ा-बहुत अभ्यास करना तो शुरू किया है. लेकिन अभी वे अपने को इतना फ़िट नहीं महसूस कर रहें कि टेस्ट क्रिकेट खेलें." बीसीसीआई का कहना है कि तेंदुलकर धीरे-धीरे फ़िट हो रहे हैं. लेकिन वे जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते. 32 वर्षीय तेंदुलकर ने इस साल मई में अपनी कोहनी का ऑपरेशन करवाया था. उसके बाद से ही वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. तेंदुलकर का नाम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली सुपर सिरीज़ के लिए विश्व एकादश की टीम में शामिल है. उम्मीद जताई जा रही है कि तेंदुलकर उस सिरीज़ में खेलेंगे. ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए तेंदुलकर की जगह टेस्ट टीम में चुने गए महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज़ धीरज जाधव ने अभी कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. 25 वर्षीय धीरज जाधव ने इस साल घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ के टीम में शामिल भी किया गया था लेकिन टेस्ट खेलने का मौक़ा नहीं मिला. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||