|
फ़ाइनल में भारत न्यूज़ीलैंड से हारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ाइनल में लगातार हो रही हार से भारत इस बार भी नहीं बच पाया. त्रिकोणीय प्रतियोगिता के फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड ने भारत को छह विकेट से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज़ नाथन एस्टल 115 और लू विन्सेंट 33 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूज़ीलैंड ने आवश्यक रन 48.1 ओवर में ही बना लिए. न्यूज़ीलैंड की ओर से एस्टल के अलावा कप्तान स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग ने 67 रन बनाए. जबकि स्कॉट स्टाइरिस ने 37 रनों का योगदान दिया. लेकिन मार्शल तीन और क्रेग मैकमिलन 13 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से वीरेंदर सहवाग ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल दिखाया और तीन विकेट लिए. युवराज सिंह को एक विकेट मिला. भारतीय बल्लेबाज़ी भारत की पूरी टीम 49.3 ओवर में 276 रन बनाकर आउट हो गई. मोहम्मद कैफ़ ने सर्वाधिक 93 रन बनाए और नाबाद रहे. जबकि सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने 75 रनों की पारी खेली. लेकिन इनके अलावा एक बार फिर भारत के शीर्ष बल्लेबाज़ों ने निराश किया. कप्तान सौरभ गांगुली ने 31 रन बनाए लेकिन राहुल द्रविड़ शून्य पर आउट हो गए. युवराज सिंह ने 20 रन बनाए, जबकि वेणुगोपाल ने आठ रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी ने छह रन बनाए जबकि जेपी यादव को अपना खाता खोलने का भी मौक़ा नहीं मिला. भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया. सौरभ गांगुली और वीरेंदर सहवाग की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत की. सहवाग और गांगुली ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े. कप्तान सौरभ गांगुली 31 रन बनाकर जैकब ओरम की गेंद पर आउट हुए. अच्छी पारी उसके बाद सहवाग का साथ निभाने आए मोहम्मद कैफ़. सहवाग ने धमाकेदार पारी जारी रखी और अपना अर्धशतक पूरा किया.
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े. तभी धमाकेदार पारी खेल रहे वीरेंदर सहवाग वेटोरी की गेंद पर आउट हो गए. सहवाग ने 65 गेंद पर 12 चौके और एक छक्के की सहायता से 75 रन बनाए. पूरी सिरीज़ में नाकाम रहे मिस्टर भरोसेमंद यानी राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर निराश किया और डेनियल वेटोरी की गेंद पर बिना खाता खोले ही चलते बने. युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ़ की जोड़ी जब मैदान पर थी, तो लग रहा था कि लोगों को आकर्षक क्रिकेट देखने को मिलेगा. लेकिन ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ शानदार शतक लगाने वाले युवराज सिंह 20 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए. एक छोर से मोहम्मद कैफ़ ने संभल कर खेलना जारी रखा, लेकिन दूसरे छोर से उनके साथी खिलाड़ी पवेलियन लौटते रहे. वेणुगोपाल ने आठ, जेपी यादव ने शून्य, एमएस धोनी ने 11, अगरकर ने छह और इरफ़ान पठान ने 10 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड की ओर से जैकब ओरम ने चार विकेट चटकाए. मिल्स और वेटोरी को दो-दो विकेट मिले. स्टाइरिस और बॉन्ड को एक-एक विकेट मिले. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||