| युवराज, धोनी की बदौलत भारत जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
युवराज सिंह के शानदार शतक और महेंद्र सिंह धोनी की संयम से खेली गई पारी की बदौलत भारत ने ज़िम्बाब्वे को चार विकेट से हरा दिया है. युवराज सिंह ने 120 रन बनाए और जब जीत के लिए दो रन चाहिए थे, आउट हुए. महेंद्र सिंह धोनी 67 रन बनाकर नाबाद रहे. एक समय हारती दिख रही बाज़ी को पलटा युवराज सिंह ने. पहले युवराज का साथ निभाया वेणुगोपाल राव ने और फिर महेंद्र सिंह धोनी ने युवराज का साथ दिया. भारत को इस मैच में जीत के लिए चाहिए थे 251 रन. लेकिन एक समय सिर्फ़ 36 रन पर उसके चार विकेट गिर गए थे और लग रहा था कि भारत ये मैच गँवा देगा. चार शीर्ष बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे. वीरेंदर सहवाग 12, सौरभ गांगुली दो, मोहम्मद कैफ़ आठ और राहुल द्रविड़ छह. फिर बारी आई युवराज सिंह और स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए वेणुगोपाल राव. दोनों ने पहले संभल कर खेलना शुरू किया और स्कोर को 91 रनों तक ले गए. लेकिन वेणुगोपाल दुर्भाग्यशाली रहे और 27 रन बनाकर रन आउट हो गए. लेकिन युवराज ने एक छोर संभाले रखा. महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर उन्होंने पहले टीम पर बढ़ रहे दबाव को कम किया और फिर ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों की धुनाई शुरू की और भारत को जीत के दरवाज़े तक ले गए. युवराज सिंह 120 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन उस समय भारत को जीत के लिए सिर्फ़ दो रन चाहिए थे. ज़िम्बाब्वे इससे पहले ज़िम्बाब्वे ने 50 ओवर में 250 रन बनाए थे. ज़िम्बाब्वे की ओर से अच्छी पारियाँ खेलीं कप्तान तटेंडा टाएबू और कोवेन्ट्री ने. टाएबू ने 71 रन बनाए जबकि कोवेन्ट्री ने 74 रनों का योगदान दिया.
इसके अलावा एंडी ब्लिगनॉट ने 26 गेंदों पर धमाकेदार 41 रनों का पारी खेली. भारत की ओर से सर्वाधिक तीन विकेट अजित अगरकर को मिले. अपना पहला वनडे मैच खेल रहे रुद्र प्रताप सिंह ने दो विकेट लिए. जेपी यादव, हरभजन सिंह और मुरली कार्तिक को एक-एक विकेट मिले. ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे में हो रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर ज़िम्बाब्वे को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. ज़िम्बाब्वे की शुरुआत बेहत ख़राब रही और उसके दो विकेट सिर्फ़ चार रन पर गिर गए. सलामी बल्लेबाज़ सिबान्दा सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए. जबकि मासाकाद्ज़ा को अपना खाता खोलने का भी अवसर नहीं मिली. दोनों विकेट रुद्र प्रताप सिंह को मिले. टेलर और कप्तान टाएबू ने पारी संभाली और तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. टेलर अच्छा खेल रहे थे. लेकिन वे दुर्भाग्यशाली साबित हुए और 26 रन बनाकर रन आउट हो गए. ज़िम्बाब्वे के तीन विकेट सिर्फ़ 50 रन पर गिर गए थे लेकिन उसके बाद कप्तान तटेंडा टाएबू और कोवेन्ट्री ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की. कप्तान टाएबू 71 रन बनाकर जेपी यादव की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||