|
छह भारतीय क्रिकेटरों के पासपोर्ट चोरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़िम्बाब्वे में त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता खेलने गई भारतीय क्रिकेट टीम के छह खिलाड़ियों के पासपोर्ट चोरी हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने बीबीसी को बताया है कि अभी आधिकारिक तौर में उन्हें इसकी सूचना नहीं मिली है, लेकिन उन्हें भी ऐसी ख़बरें मिली हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारतीय टीम के मैनेजर अमिताभ चौधरी ने बताया है कि बुधवार को न्यूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे के मैच के दौरान छह भारतीय खिलाड़ियों के पासपोर्ट चोरी हो गए. जिन खिलाड़ियों के पासपोर्ट चोरी हुए हैं, वे खिलाड़ी हैं- सुरेश रैना, रुद्र प्रताप सिंह, मुरली कार्तिक, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा और मोहम्मद कैफ़. इनमें से तीन खिलाड़ी सुरेश रैना, रुद्र प्रताप सिंह और मुरली कार्तिक का चयन सिर्फ़ वनडे मैचों के लिए हुआ है और वे अगले सप्ताह गुरुवार को स्वदेश लौट आएँगे. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इस सिरीज़ का फ़ाइनल मैच छह सितंबर को खेला जाएगा. ये खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे का मैच देखने गए थे. लेकिन अमिताभ चौधरी ने इसकी उम्मीद जताई है कि जल्द ही इन खिलाड़ियों ने नए पासपोर्ट जारी कर दिए जाएँगे. बीबीसी से बातचीत में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने बताया कि वे ज़िम्बाब्वे में अधिकारियों से बात कर खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||