|
कैफ़ ने शतक लगाकर मैच जिताया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने ज़िम्बाब्वे में हो रही त्रिकोणीय प्रतियोगिता में न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हरा दिया है. न्यूज़ीलैंड के 278 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम ने 48वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. मोहम्मद कैफ़ ने एक शानदार पारी खेली और 102 रन बनाकर अंत तक टिके रहे. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. महेंदर सिंह धोनी ने भी अंतिम क्षणों में धमाकेदार पारी खाली और केवल 27 गेंदों पर दो छक्के और तीन चौके लगाकर 37 रन बनाए. सहवाग ने भी 34 गेंदों पर45 रन की आक्रामक पारी खेली. भारतीय पारी भारतीय टीम ने शुरुआत तो अच्छी की. लेकिन एक के बाद एक गांगुली और सहवाग आउट हो गए. फिर राहुल द्रविड़ और कैफ़ ने पारी संभाली. द्रविड़ 39 रन बनाकर स्टाइरिस की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद कैफ़ का साथ दिया युवराज सिंह ने जो 23 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए. वीरेंदर सहवाग और सौरभ गांगुली ने धमाकेदार शुरुआत की. ख़ासकर सहवाग ने तो शुरू से ही न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों की पिटाई शुरू कर दी. जब लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज़ जम गए हैं, तभी कप्तान सौरभ गांगुली 19 रन बनाकर आउट हो गए. सहवाग और गांगुली के बीच पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद भी सहवाग ने अपनी आक्रामक पारी जारी रखी और 34 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूज़ीलैंड की पारी
हरारे में त्रिकोणीय प्रतियोगिता के इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य रखा है. न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 278 रन बनाए. सबसे ज़्यादा 56 रन स्कॉट स्टाइरिस ने बनाए. ज़िम्बाब्वे में चल रही त्रिकोणीय प्रतियोगिता के इस मैच में भारत के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने अच्छी शुरुआत की. पहले विकेट के लिए कप्तान स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग और नाथन एस्टल ने 54 रन जोड़े. एस्टल का विकेट अजित अगरकर को मिला, जिन्होंने एस्टल को 11 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. एस्टल के आउट होने के बाद फ़्लेमिंग और विन्सेंट ने अच्छा खेल दिखाया और दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े. कप्तान स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग 47 रन बनाकर रन आउट हो गए जबकि विन्सेंट 37 रन पर रन आउट हुए. उनके बाद हाशिम मार्शल भी नहीं टिक पाए और आठ रन बनाकर जेपी यादव का शिकार बने. स्टाइरिस और मैकमिलन के बीच भी अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन मैकमिलन 40 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद स्टाइरिस ही कुछ खेल पाए. उन्होंने सर्वाधिक 56 रन बनाए. आशीष नेहरा, इरफ़ान पठान और अजित अगरकर को दो-दो विकेट मिले. जेपी यादव को एक विकेट मिला. भारतीय टीम: सौरभ गांगुली (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, एमएस धोनी, जेपी यादव, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, मुरली कार्तिक (स्थानापन्न खिलाड़ी) न्यूज़ीलैंड टीम: स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग (कप्तान), नाथन एस्टल, लू विन्सेंट, एच मार्शल, क्रेग मैकमिलन, स्कॉट स्टाइरिस, जैकब ओरम, ब्रैंडन मैकुलम, क्रिस क्रेन्स, के मिल्स, आंद्रे एडम्स, जेएस पटेल (स्थानापन्न खिलाड़ी) |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||