BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 सितंबर, 2005 को 02:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय टीम का अच्छे प्रदर्शन का दावा
द्रविड़ और सौरभ गांगुली
सौरभ गांगुली का फ़ॉर्म आजकल अच्छा नहीं चल रहा है
ज़िम्बाब्वे के दौरे पर एक दिवसीय प्रतियोगिता में ख़राब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब टेस्ट मैचों में अच्छे प्रदर्शन के दावे के साथ मैदान पर उतर रही है.

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट आज से बुलावायो में शुरू हो रहा है. भारत की टीम को टेस्ट मैचों में मेजबान देश के ख़िलाफ़ अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है.

तो दूसरी ओर मेजबान ज़िम्बाब्वे की टीम अभी भी खिलाड़ियों और प्रबंधन के बीच टकराव की मार झेल रही है.

खिलाड़ियों के वेतन को लेकर उठे ताज़ा विवाद के कारण चार खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है. उनकी जगह चार नए खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम एक दिवसीय प्रतियोगिता में भी ज़िम्बाब्वे से कोई मैच नहीं हारी थी. लेकिन मौजूदा स्थिति में भारत की स्थिति और मज़बूत लग रही है.

ख़राब फ़ॉर्म

भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली कोहनी की चोट से परेशान हैं, लेकिन इसके बावजूद वे इस टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे.

टाएबू मानते हैं कि उनके सामने शक्तिशाली टीम है

गांगुली का कहना है कि इस टेस्ट के बाद वे इसकी ओर ध्यान देंगे. भारतीय कप्तान गांगुली का फ़ॉर्म इस समय ख़राब चल रहा है और माना जा रहा है कि उन्हें मोहम्मद कैफ़ और वीवीएस लक्ष्मण के बाद बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरने का मौक़ा मिलेगा.

भारतीय टीम के कोच ग्रेग चैपल का मानना है कि गांगुली इस बुरे दौर से जल्द ही निकल जाएँगे. चैपल ने कहा, "गांगुली को पता है कि उन्हें क्या करने की आवश्यकता है. उन्हें उन क्षेत्रों पर ध्यान देने की ज़रूरत है जिनमें वे अच्छा नहीं कर रहे हैं."

टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में अनिल कुंबले, गौतम गंभीर, ज़हीर ख़ान, लक्ष्मीपति बालाजी, दिनेश कार्तिक, धीरज जाधव और वीवीएस लक्ष्मण शामिल किए गए हैं.

इस टेस्ट में सवाल ये है कि क्या भारत दोनों स्पिनरों अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के साथ उतरेगा. अगर ऐसा हुआ तो एक तेज़ गेंदबाज़ आख़िरी 11 खिलाड़ियों में से बाहर हो सकता है.

टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और तेज़ गेंदबाज़ हीथ स्ट्रीक का फ़िटनेस टेस्ट होगा और उसके बाद ही ये तय हो पाएगा कि वे खेलेंगे या नहीं.

ज़िम्बाब्वे की टीम संकट के दौर से गुजर रही है और पिछले 18 टेस्ट मैचों में से 14 में उसे हार का मुँह देखना पड़ा है.

लेकिन कप्तान तटेंडा टाएबी इससे विचलित नहीं. उनका कहना है, "हम जानते हैं कि हमारे सामने एक शक्तिशाली टीम है. हम उनके मुक़ाबले कम अनुभवी है लेकिन ये हमारे लिए कोई नई बात नहीं है. इसका कोई कारण नहीं कि हम उनके ख़िलाफ़ अच्छी कोशिश न करें."

टेस्ट सिरीज़ शुरू होने से पहले एक अभ्यास मैच में गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ ने शतक लगाए थे. राहुल द्रविड़ का कहना है कि अगर हम विपक्षी टीम पर ध्यान देने की बजाए अपने खेल पर ध्यान दें तो हम अच्छा प्रदर्शन कर पाएँगे.

ज़िम्बाब्वे टीम:

तटेंडा टाएबू (कप्तान), टी डफ़िन, डियोन इब्राहिम, बी टेलर, एच मसाकाद्ज़ा, सी कोवेन्ट्री, हीथ स्ट्रीक, एंड्रयू ब्लिगनॉट, के डबेन्गवा, पी उत्सेया, बी महवायर, एस विलियम्स और डब्लू मवायेन्गा

भारतीय टीम:

सौरभ गांगुली (कप्तान), राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, मोहम्मद कैफ़, वीवीएस लक्ष्मण, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, अजित अगकर, ज़हीर ख़ान, लक्ष्मीपति बालाजी और इरफ़ान पठान

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>