|
'बल्लेबाज़ों को खेल सुधारना होगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़िम्बाब्वे में चल रही त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज भारत का मुक़ाबला मेज़बान टीम से है. आज हरारे में भिड़ने वाली दोनों ही टीमें न्यूज़ीलैंड से अपना शुरुआती मैच हार चुकी हैं. ज़िम्बाब्वे को 192 रन से भारी मात खानी पड़ी तो भारत को भी न्यूज़ीलैंड ने 51 रन से हराया था. भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि उनके बल्लेबाज़ों को अपने खेल में सुधार करना होगा. सौरभ गांगुली ने कहा, "हमें अच्छा खेलकर मैच जीतने की ज़रूरत है, पिछले पाँच-छह एकदिवसीय मैचों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं." गांगुली ने सफ़ाई देते हुए कहा कि "टीम पर दबाव तो होगा लेकिन आपको यह भी नहीं भूलना चाहिए कि हम इस देश में अभी कुछ ही दिन पहले आए हैं." ख़ुद भी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान ने कहा, "हमारे बल्लेबाज़ पहले भी अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं, उन्हें नए देश में सहज होने में एक सप्ताह तक का समय तो दिया ही जाना चाहिए." न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए पहले मैच में भारत के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था, भारतीय टीम के शुरूआती आठ विकेट सिर्फ़ 44 रन पर गिर गए थे. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में कप्तान सौरभ गांगुली पाँच, वीरेंदर सहवाग 15, वेणुगोपाल राव शून्य, राहुल द्रविड़ शून्य और मोहम्मद कैफ़ पाँच रन ही बना पाए थे. पलड़ा भारी वैसे भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ काफ़ी मज़बूत मानी जाती है और भारतीय गेंदबाज़ी पिछले कुछ मैचों में काफ़ी अच्छी रही है. भारतीय गेंदबाज़ों ने पिछले मैच में न्यूज़ीलैंड के छह विकेट सिर्फ़ 35 रन के कुल स्कोर पर गिरा दिए थे. दूसरी ओर, ज़िम्बाब्वे का प्रदर्शन पिछले काफ़ी समय से लगातार ख़राब रहा है और पिछले मैच में उन्हें न्यूज़ीलैंड के हाथों बुरी हार का सामना करना पड़ा था. ज़िम्बाब्वे की गेंदबाज़ी न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ नाकाम रही थी और 397 रन का विशाल स्कोर सिर्फ़ पाँच विकेट के नुक़सान पर खड़ा हो गया था. ज़िम्बाब्वे के कप्तान ने माना, "हमारी फ़ील्डिंग बहुत बुरी रही, हमारी बॉलिंग और बैंटिंग का भी वही हाल था, अब गुंजाइश सिर्फ़ सुधार की है." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||