|
कोलकाता में नो सौरभ-नो मैच के नारे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टीम में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की वापसी पश्चिम बंगाल व खासकर कोलकाता में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनती जा रही है. महानगर के कई खेल संगठनों ने ‘नौ सौरभ, नौ मैच,’ का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया है. राज्य के कुछ मंत्री भी इन संगठनों का समर्थन कर रहे हैं. सौरभ की वापसी के सवाल पर माकपा व कांग्रेस के नेता आपसी मतभेद भुलाकर एक सुर में बोल रहे हैं. इस मुद्दे पर राज्य सरकार के दो मंत्रियों में भी ठन गई है. बॉयकॉट मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य व गांगुली के करीबी माने जाने वाले नगर विकास मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने साफ कहा है कि अगर 25 नवंबर को ईडेन गार्डेन में होने वाले चौथे एक दिवसीय मैच के लिए सौरभ को टीम में शामिल नहीं किया गया तो वे मैच का बॉयकॉट करेंगे. कई अन्य संगठनों ने भी मैच के बॉयकाट की अपील की है. लेकिन राज्य के खेल मंत्री सुभाष चक्रवर्ती ने इसे ग़लत बताया है. वे कहते हैं,"यह मैच देश का है. किसी एक खिलाड़ी के लिए इसका बॉयकॉट करना उचित नहीं है." उन्होंने कहा है कि वे खेल मंत्री के तौर पर मैच देखने जरूर जाएंगे. प्रदर्शन मैच की तारीख़ नज़दीक आने के साथ ही सौरभ के समर्थन में प्रदर्शनों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. कभी ‘नो सौरभ, नौ मैच’ के नारे लगते हैं तो कभी चयनकर्ताओं का पुतला जलाया जा रहा है. हालाँकि खुद सौरभ में अपने समर्थकों से ऐसा नहीं करने व मैच देखने के लिए मैदान पर पहुंचने की अपील की है. लेकिन ऐसा करना उनकी मजबूरी है. सौरभ भी जानते हैं कि ऐसे प्रदर्शनों से उनको फ़ायदे के बजाय नुकसान ही हो सकता है. लेकिन समर्थक कहाँ मानते हैं. मंत्री
मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने पहले सौरभ को टीम में शामिल करने की बात कही थी. लेकिन इस मुद्दे पर विवाद बढ़ते देख उन्होंने चुप्पी साध ली है. वे कहते हैं,"मुझे इस बारे में सोचने की फुर्सत नहीं है कि मैच देखने जाऊंगा या नहीं". खेल मंत्री सुभाष चक्रवर्ती पहले ही कह चुके हैं कि अब सौरभ को संन्यास ले लेना चाहिए. लेकिन मंत्री अशोक भट्टाचार्य कहते हैं कि ‘वे ‘नो सौरभ, नौ मैच’, का नारा देने वाले संगठनों के साथ हैं. उनका कहना है,"‘सौरभ क्रिकेट की संकीर्ण राजनीति का शिकार हुए हैं. कप्तान भले ही नहीं बनाए, खिलाड़ी के तौर पर तो सौरभ को जगह मिलनी ही चाहिए." कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी ने भी सौरभ के टीम में नहीं होने की स्थिति में मैच के बॉयकॉट का एलान किया है. स्थानीय मीडिया में भी रोज़ाना सौरभ की वापसी के समर्थन में खबरें छप रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली किसी भी भूमिका के लिए तैयार17 नवंबर, 2005 | खेल 'डालमिया ने गांगुली से पल्ला झाड़ा'05 नवंबर, 2005 | खेल एक और परीक्षा से गुज़रेंगे सौरभ18 अक्तूबर, 2005 | खेल गांगुली टीम में भी नहीं, सचिन की वापसी14 अक्तूबर, 2005 | खेल गांगुली को फिर हाथ लगी निराशा12 नवंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||