BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 अक्तूबर, 2005 को 16:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक और परीक्षा से गुज़रेंगे सौरभ

सौरभ गांगुली
दलीप ट्रॉफ़ी के बाद ही फ़ैसला होगा फ़िटनेस का
पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को एक इम्तिहान के दौर से गुज़रना है और उसके बाद ही तय होगा कि वह टीम में दोबारा शामिल हो सकते हैं या नहीं.

कोहनी की चोट से पेरशान सौरभ मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के डॉक्टर अनंत जोशी और भारतीय क्रिकेट टीम के फिज़ियोथेरेपिस्ट जॉन ग्लौस्टर के समक्ष फ़िटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित हुए.

दोनों ने ही उन्हें दलीप ट्रॉफ़ी के घरेलू मुक़ाबलों में हिस्सा लेने के लिए फ़िट क़रार दिया.

सौरभ गांगुली बृहस्पितवार को राजकोट में पूर्वी क्षेत्र की ओर से खेलेंगे.

श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध खेली जाने वाली एक दिवसीय श्रंखलाओं में सौरभ की हिस्सेदारी को लेकर तब एक सवालिया निशान लग गया था जब उन्होंने अपनी कोहनी में दर्द की शिकायत की थी.

 दलीप ट्रॉफ़ी में अगर गांगुली अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके नाम पर विचार हो सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा क्योंकि दो मैचों के लिए टीम पहले ही घोषित की जा चुकी है
मदनलाल

डॉक्टरों का कहना था कि वह टेनिल एल्बो नाम के रोग से पीड़ित हैं.

सौरभ के फ़िट क़रार दिए जाने के बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं.

बीसीसीआई के अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्र ने बीबीसी के साथ एक विशेष बातचीत में बताया कि गांगुली दलीप ट्रॉफ़ी में हिस्सा लेंगे और टीम में उन्हें शामिल किए जाने का फ़ैसला चयनकर्ता करेंगे.

विशेषज्ञों का मानना है कि दलीप ट्रॉफ़ी में गांगुली के प्रदर्शन को देखने के बाद ही चयनकर्ता इस बात का फ़ैसला करेंगे कि उन्हें टीम में जगह दी जाए या नहीं.

पूर्व टेस्ट खिलाड़ी, कोच और चयनकर्ता मदनलाल ने बीबीसी से कहा, "दलीप ट्रॉफ़ी में अगर गांगुली अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके नाम पर विचार हो सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा क्योंकि दो मैचों के लिए टीम पहले ही घोषित की जा चुकी है".

टेनिस एल्बो के कारण परेशान सौरभ गांगुली पहले ही अपनी कप्तानी खो चुके हैं लेकिन अब फ़िट क़रार दिए जाने के बाद टीम में दोबारा उनकी वापसी की संभावना को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं कि उनके और कोच ग्रेग चैपल के बीच फिर से अहम के टकराव के कारण कहीं टीम को नुक़सान तो नहीं उठाना पड़ेगा.

66सौरभ का कीर्तिमान
सौरभ गांगुली वन डे मैचों में 10 हज़ार रन बनानेवाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए.
66तू-तू मैं-मैं के मायने
किसका भला हो रहा है कप्तान गांगुली और कोच चैपल के बीच तू-तू मैं-मैं से.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>