|
चैपल-गांगुली विवाद पर सुनवाई शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली और कोच ग्रेग चैपल मुंबई में क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एक उच्चस्तरीय समिति के सामने उपस्थित हुए हैं. गांगुली और चैपल के मतभेदों की ख़बर सार्वजनिक होने के बाद पूरे भारत की नज़र इस बैठक पर लगी हुई हैं. कोच और कप्तान के बीच मतभेदों की बात उस ईमेल के सामने आने से सार्वजनिक हुई जिसमें चैपल ने कहा था कि पूरी तरह फ़िट नहीं होने और टीम के एकजुटता को तोड़ने के कारण गांगुली को कप्तान पद से हटा दिया जाना चाहिए. चैपल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भेजी गई ईमेल के लीक होने पर अफ़सोस व्यक्त किया है. मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की छह सदस्यीय कमेटी मुंबई में इस विवाद पर विचार कर रही है. कमेटी के सदस्य हैं- क्रिकेटर सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, श्रीनिवास वेंकटराघवन के अलावा बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर सिंह महेंद्रा, सचिव एसके नायर और पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया. मौजूदा विवाद में कई पूर्व क्रिकेटर चैपल के समर्थन में खुल कर सामने आए हैं. चैपल को इसी साल जुलाई में भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||