|
भारतीय टीम के कप्तान का फ़ैसला आज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं की बैठक हो रही है जिसमें तय किया जाएगा कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ एकदिवसीय सिरीज़ के लिए सौरभ गांगुली कप्तान होंगे या नहीं. श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारत में होने वाली सिरीज़ के लिए टीम की घोषणा शुक्रवार को किए जाने की संभावना है. सौरभ गांगुली कोहनी की तक़लीफ़ से परेशान हैं और सोमवार को टीम के फ़िज़ियोथेरेपिस्ट उनकी फ़िटनेस की जाँच करेंगे. सौरभ गांगुली टीम के कप्तान होंगे या नहीं, इस पर लोगों की नज़रें इसलिए भी टिकी हैं क्योंकि टीम के कोच ने अपनी राय प्रकट की थी कि वे इसके लिए उपयुक्त नहीं हैं. कोच ग्रेग चैपल ने क्रिकेट बोर्ड को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि 'गांगुली शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट नहीं हैं', इस ईमेल के लीक हो जाने के बाद कप्तान और कोच के रिश्तों को लेकर काफ़ी विवाद रहा था. इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि राहुल द्रविड़ को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. गांगुली ख़राब फॉर्म की वजह से लगातार दबाव में रहे हैं और नई सिरीज़ से ठीक पहले उनकी फिटनेस का सवाल उठा है इसलिए भी अटकलों का बाज़ार गर्म है. भारतीय टीम के चयनकर्ता मोहाली में खेले जा रहे चैलेंजर टूर्नामेंट पर नज़र रख रहे हैं जिसमें सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय टीम के स्थापित खिलाड़ी और कई युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. चयन समिति के प्रमुख किरण मोरे ने कहा है कि चैलेंजर टूर्नामेंट में खेलने वाले कुछ युवा खिलाड़ियों को श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेलने का मौक़ा दिया जा सकता है, गांगुली ने चैलेंजर सिरीज़ में हिस्सा नहीं लिया है. सचिन तेंदुलकर का फॉर्म और उनकी फिटनेस भी चयनकर्ताओं की चिंता का विषय है लेकिन इस बात की संभावना नहीं है कि उन्हें टीम में शामिल न किया जाए. मोहाली में सचिन का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है, उन्होंने एक मैच में चार और दूसरे मैच में 12 रन बनाए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||