|
दादा की छुट्टी, द्रविड़ को मिली कप्तानी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ को श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. मोहाली में हुई चयन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह फ़ैसला किया गया. 32 वर्षीय राहुल द्रविड़ को सौरभ गांगुली की जगह टीम की बागडोर सौंपी गई है. पिछले दिनों कोच ग्रेग चैपल से मतभेद के कारण सौरभ गांगुली चर्चा में थे. इस समय गांगुली कोहनी की चोट के कारण घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं और 17 अक्तूबर को उनके फ़िटनेस की जाँच होगी. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव एसके नायर ने स्पष्ट किया कि द्रविड़ को कप्तान बनाए जाने का गांगुली की चोट से कोई लेना-देना नहीं है. चयन समिति की बैठक के बाद एसके नायर ने कहा, "राहुल द्रविड़ को कप्तान बनाए जाने का फ़ैसला सर्वसम्मति से लिया गया और इस फ़ैसले का गांगुली की चोट से कोई लेना-देना नहीं है." रिपोर्ट उन्होंने कहा कि 17 अक्तूबर को टीम के फ़िजियो जॉन ग्लॉस्टर की रिपोर्ट के बाद इस पर विचार किया जाएगा कि गांगुली को खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं. श्रीलंका के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ 25 अक्तूबर से शुरू हो रही है. इस सिरीज़ में सात एक दिवसीय मैच और तीन टेस्ट मैच होंगे. जबकि दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ 16 नवंबर से शुरू होगी. पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पाबंदी के कारण सौरभ गांगुली की जगह राहुल द्रविड़ को श्रीलंका में हुई त्रिकोणीय एक दिवसीय सिरीज़ के लिए कप्तान बनाया गया था. लेकिन उसके बाद ज़िम्बाब्वे दौरे पर सौरभ गांगुली को कप्तान बनाया गया. हालाँकि ज़िम्बाब्वे दौरे पर सौरभ गांगुली ने एक शतक बनाकर फ़ॉर्म में वापसी का संकेत तो दिया लेकिन कोच ग्रेग चैपल से अपने विवाद को मीडिया में सार्वजनिक करने के कारण उनकी आलोचना भी हुई. चैलेंजर सिरीज़ से ठीक पहले कोहनी की चोट के कारण सौरभ गांगुली इस प्रतियोगिता में नहीं खेल पाए और अब 17 अक्तूबर को एक बार फिर उनके चोट की जाँच होगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||