|
इंग्लैंड के दौरे के लिए 'पुख़्ता सुरक्षा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम के दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था 'बिल्कुल पुख़्ता' रहेगी. इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने टीम के खिलाड़ियों और उनके प्रशंसकों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 26 अक्तूबर को पाकिस्तान पहुँच रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के निदेशक अब्बास ज़ैदी ने कहा, "सुरक्षा ऐसी होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा." उन्होंने कहा, "हमें नहीं लगता कि इंग्लैंड की टीम के दौरे में सुरक्षा संबंधी कोई समस्या नहीं होगी." ज़ैदी ने कहा, "ब्रिटेन से मैच देखने के लिए आने वाले लोगों को पाकिस्तानी वीज़ा दिए जाने के मामले पर भी विस्तार से चर्चा हुई." उन्होंने कहा, "पाकिस्तान सरकार के अधिकारी इस मामले में पहले भी सहयोग करते रहे हैं और इस बार भी कर रहे हैं." स्पिनर इस बीच, पाकिस्तान की टीम के स्पिनर सक़लैन मुश्ताक इस सिरीज़ में नहीं खेलेंगे. 28 वर्षीय सक़लैन मुश्ताक के घुटने का ऑपरेशन हुआ है और वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सिरीज़ में मैं खेल नहीं पाऊँगा, मुझे अभी काफ़ी अभ्यास और फिटनेस की ज़रूरत है." सक़लैन ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए कुल 208 विकेट लिए हैं और पिछले वर्ष अप्रैल के बाद से वे कोई मैच नहीं खेल पाए हैं, उनकी जगह दूसरे स्पिनर दानिश कनेरिया ने ली है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||