|
कराची में टेस्ट नहीं खेलेगा इंग्लैंड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड ने कराची में क्रिकेट टेस्ट खेलने से मना कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम अक्तूबर में पाकिस्तान के दौरे पर आने वाली है जहाँ उसे तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैच खेलने हैं. पिछले सप्ताह इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए दो सुरक्षा विशेषज्ञ पाकिस्तान भेजा है. पीसीबी के प्रवक्ता सलीम अल्ताफ़ ने बताया कि इंग्लैंड की टीम कराची में एक दिवसीय मैच खेलने को तैयार है. अल्ताफ़ ने कहा, "इंग्लैंड ने कराची में टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया है. वे वही करेंगे जो उनके सुरक्षा विशेषज्ञों कहेंगे या फिर उच्चायोग से उन्हें जो राय मिलेगी." इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशंस मैनेजर जॉन कार और प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रमुख रिचर्ड बेवन तीन जुलाई को पाकिस्तान पहुँचे थे जहाँ उन्हें पीसीबी के अधिकारियों और ब्रितानी उच्चायोग से जानकारी मिली. 11 सितंबर 2001 को अमरीका पर हुए हमलों के बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था. वर्ष 2002 में कराची में ठहरी न्यूज़ीलैंड की टीम के होटल के बाहर हुए धमाकों के बाद दक्षिण अफ़्रीका और भारत ने कराची में टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया था. 2002 में हुए बम धमाकों में 14 लोग मारे गए थे. इंग्लैंड की टीम ने आख़िरी बार पाकिस्तान का दौरा वर्ष 2000 में किया था. उस समय टीम के कप्तान थे नासिर हुसैन, जिन्होंने 39 वर्षों बाद अपनी टीम को पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सिरीज़ में जीत दिलाई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||