BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 अगस्त, 2005 को 01:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान ने जीती राबो बैंक हॉकी ट्रॉफ़ी
पाकिस्तान
पाकिस्तान ने दूसरे हाफ़ में शानदार प्रदर्शन किया
पाकिस्तान ने हॉलैंड में हुई आठ देशों की हॉकी प्रतियोगिता जीत ली है. राबो बैंक ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया.

इस प्रतियोगिता को मिनी विश्व कप भी कहा जाता है. स्पेन ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. भारतीय हॉकी टीम सातवें स्थान पर रही.

पूरी प्रतियोगिता में सिर्फ़ इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ही भारतीय टीम जीत हासिल कर पाई.

रविवार को हुए फ़ाइनल मैच में ओलंपिक चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को ख़िताब का तगड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.

वापसी

फ़ाइनल में हाफ़ टाइम तक पाकिस्तान की टीम 2-3 से पीछे थे. पहला गोल ऑस्ट्रेलिया के ब्रूक्स ने नौवें मिनट में किया.

लेकिन पाकिस्तान के वारसी ने 17वें मिनट में गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया. ओलंपिक चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की टीम पीछे कहाँ रहने वाली थी.

24वें मिनट में उसे गोल करने का एक बार फिर मौक़ा मिला. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस बार गोल किया शूबर्ट ने. लेकिन मैच फ़ाइनल था और पाकिस्तान की टीम भी कैसे पीछे रहती.

32वें मिनट में जाकिर ने गोल करके स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. लेकिन जल्द ही पाकिस्तान को निराशा हुई और 34वें मिनट में बिशप ने एक और गोल करके स्कोर 3-2 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कर दिया.

हाफ़ टाइम तक यही स्कोर रहा. लेकिन हाफ़ टाइम के बाद दर्शकों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ज़बरदस्त हॉकी देखने को मिली.

हॉफ़ टाइम के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर पाए. 42वें मिनट में रेहान बट ने गोल करके स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया.

उसके बाद 50वें मिनट में एमए ख़ान ने गोल करके पाकिस्तान को निर्णायक बढ़त दिला दी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>