|
भारत जर्मनी से 2-1 से हारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नीदरलैंड में आठ देशों की हॉकी प्रतियोगिता में भारत जर्मनी से अपना दूसरा मैच हारकर पदकों की होड़ से बाहर निकल गया है. एम्सटल्वीन में हो रही राबो ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता में मंगलवार को विश्व चैंपियन जर्मनी ने भारत को 2-1 से हरा दिया. भारत इससे पहले स्पेन से अपना पहला मैच 1-0 से हार गया था. वहीं मंगलवार को एक अन्य मैच में ओलंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने एशियाई खेलों के चैंपियन दक्षिण कोरिया को 7-1 के विशाल अंतर से हरा दिया. भारत-जर्मनी भारत के ख़िलाफ़ मैच में सबसे पहला गोल किया जर्मनी ने जब मिथिआस विटहॉस ने चौथे मिनट में ही गोल दाग डाला. जर्मनी की इस बढ़त को बराबरी में बदला कँवलप्रीत सिंह ने जिन्होंने 41वें मिनट में गोल उतार दिया. लेकिन जर्मनी के निकलास मिनेर्त ने 48वें मिनट में दूसरा गोल कर डाला जो विजयी गोल साबित हुआ. दूसरे मैच में भारत की हार का मतलब ये है कि अब भारत पहले चार स्थानों में नहीं आ सकता है. गुरूवार को भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||