BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 जुलाई, 2005 को 02:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सेमीफ़ाइनल में जूनियर हॉकी टीम हारी
ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय हॉकी खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मध्यांतर के बाद ताबड़तोड़ हमले किए
भारतीय टीम हॉलैंड के रोत्रदम में हो रहे जूनियर हॉकी विश्वकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया है और अब तीसरे स्थान के लिए उसका मुक़ाबला स्पेन से होगा.

शुक्रवार को हुए रोचक मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-2 से हराया हालाँकि खेल के पहले हिस्से में भारत 2-0 की बढ़त लिए हुए था.

वहाँ मौजूद भारतीय खेल पत्रकार अनुपम गुलाटी ने बताया कि भारतीय टीम मध्यांतर तक 2-0 की बढ़त के साथ ड्रेसिंग रूम में गई थी लेकिन मध्यांतर के बाद जब खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का हौसला देखकर साफ़ लगने लगा था कि या तो वे बढ़त कम या फिर बिल्कुल ही ख़त्म करके बराबरी पर आ जाएंगे.

भारतीय टीम के लिए अंपायरिंग के कुछ फ़ैसले निराशाजनक रहे और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया को एक पैनल्टी कॉर्नर मिला वो नाकाम रहा. उसके बाद जब दूसरा पैनल्टी कॉर्नर मिला तो उसमें उन्होंने एक गोल उतार दिया.

उसके सिर्फ़ दो मिनट बाद ही अंपायर ने भारत के ख़िलाफ़ एक पैनल्टी स्ट्रोक दिया जिसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने गोल में तब्दील करके 2-2 से बराबरी बना ली.

तब तक लगने लगा था कि भारतीय खिलाड़ियों का हौसला पस्त पड़ने लगा है और उसके बाद तो खेल जैसे एकतरफ़ा हो गया.

मध्यांतर से पहले भारतीय खिलाड़ियों का जो आक्रामक खेल देखने को मिला था वह मध्यांतर के बाद बिल्कुल ही धराशायी सा हो गया और ऑस्ट्रेलियाई टीम हावी होती चली गई.

ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी ही तीसरा गोल भी करके बढ़त ले ली जो आख़िर तक बनाए रखी और इस तरह उनकी जीत का रास्ता साफ़ हो गया.

हालाँकि जब खेल के पाँच मिनट बचे थे तो भारत को आख़िरी पैनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन संदीप सिंह की पकड़ कमज़ोर थी और गेंद गोल पोस्ट में जाने के बजाय गोलकीपर के पैड से टकराकर बाहर चली गई और इस तरह वह मौक़ा बेकार चला गया.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>