|
भारत न्यूज़ीलैंड हॉकी मैच ड्रा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अज़लान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दौर का मैच दो दो गोल से बराबर रहा है. कुआलालंपुर में खेले गए इस मैच में भारत ने बढ़त लेने के कई मौके गंवाए. हालांकि पहले तो भारत दो गोल से पीछे चल रहा था लेकिन बाद में उसने दो गोल कर के मैच बराबर करने में सफलता प्राप्त कर ली. दूसरे हॉफ में भारत ने दबाव बनाए रखा लेकिन दो गोल से आगे नहीं बढ़ सकी. तीन बार अज़लान शाह कप जीत चुकी भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच जीता है. आज के मैच में भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों ने लगातार दबाव बनाए रखा. न्यूज़ीलैंड ने जल्दी ही पहला गोल किया और इसके चार मिनट के अंतराल में ही दूसरा गोल भी कर दिया. ज़बर्दस्त दबाव में भारतीय टीम ने लंबे पास खेलने शुरु कर दिए जिसका उन्हें फायदा हुआ और न्यूज़ीलैंड की टीम रक्षात्मक मुद्रा में आ गई. दूसरे हॉफ में भारत के बेहतर खेल का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें सात पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन इसका फ़ायदा भारतीय टीम उठा नहीं सकी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||