BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 जनवरी, 2004 को 17:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अज़लान शाह प्रतियोगिता का इतिहास
1983 में शुरू हुई थी सुल्तान अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता
सुल्तान अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता 1983 में शुरू हुई थी
मलेशिया में खेली जानेवाली सुल्तान अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता हॉकी की एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मानी जाती है.

ये प्रतियोगिता शुरू हुई 1983 में और तब इसका नाम था राजा तुन अज़लान शाह कप.

पहली प्रतियोगिता में पाँच टीमों ने हिस्सा लिया था- भारत, मलेशिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड.

अज़लान शाह कप के विजेता
1983- ऑस्ट्रेलिया
1985- भारत
1987- जर्मनी
1991- भारत
1994- इंग्लैंड
1995- भारत
1996- कोरिया
1998- ऑस्ट्रेलिया
1999- पाकिस्तान
2000- पाकिस्तान
2001- जर्मनी
2003- पाकिस्तान
2003- ऑस्ट्रेलिया

1985 में प्रतियोगिता का नाम मलेशिया के नवें शासक सुल्तान अज़लान शाह के नाम पर रख दिया गया.

प्रतियोगिता की पहली विजेता थी ऑस्ट्रेलिया जिसने पाकिस्तान को फ़ाइनल में 1-0 से हराया था.
1998 तक ये प्रतियोगता हर दो साल पर आयोजित होती थी.

लेकिन लोकप्रियता बढ़ने के कारण आयोजकों ने हर साल ये प्रतियोगिता करवानी शुरू कर दी.

भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया तीन-तीन बार ये प्रतियोगिता जीत चुके हैं.

जर्मनी ने दो बार कप पर क़ब्ज़ा किया है.

इंग्लैंड और कोरिया ने एक-एक बार कप जीता है.

2003 में भारत 12वीं प्रतियोगिता से बाहर रहा था क्योंकि मलेशिया में भारतीय सॉफ़्टवेयर इंजीनियरों के साथ दुर्व्यवहार के कारण भारत सरकार ने टीम को मलेशिया नहीं जाने दिया.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>