|
अज़लान शाह प्रतियोगिता का इतिहास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मलेशिया में खेली जानेवाली सुल्तान अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता हॉकी की एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मानी जाती है. ये प्रतियोगिता शुरू हुई 1983 में और तब इसका नाम था राजा तुन अज़लान शाह कप. पहली प्रतियोगिता में पाँच टीमों ने हिस्सा लिया था- भारत, मलेशिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड.
1985 में प्रतियोगिता का नाम मलेशिया के नवें शासक सुल्तान अज़लान शाह के नाम पर रख दिया गया. प्रतियोगिता की पहली विजेता थी ऑस्ट्रेलिया जिसने पाकिस्तान को फ़ाइनल में 1-0 से हराया था. लेकिन लोकप्रियता बढ़ने के कारण आयोजकों ने हर साल ये प्रतियोगिता करवानी शुरू कर दी. भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया तीन-तीन बार ये प्रतियोगिता जीत चुके हैं. जर्मनी ने दो बार कप पर क़ब्ज़ा किया है. इंग्लैंड और कोरिया ने एक-एक बार कप जीता है. 2003 में भारत 12वीं प्रतियोगिता से बाहर रहा था क्योंकि मलेशिया में भारतीय सॉफ़्टवेयर इंजीनियरों के साथ दुर्व्यवहार के कारण भारत सरकार ने टीम को मलेशिया नहीं जाने दिया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||