|
हॉकी मैच के दौरान खिलाड़ी की पिटाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नई दिल्ली में चल रही एक हॉकी प्रतियोगिता के दौरान भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी दीपक ठाकुर की इतनी पिटाई हुई कि वे लहूलोहान हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में रंजीत सिंह हॉकी प्रतियोगिता के सुपर लीग मैच में पंजाब पुलिस और इंडियन ऑयल की टीम आमने-सामने थी. पंजाब पुलिस की ओर से खेल रहे कंवलप्रीत सिंह ने जब इंडियन ऑयल के प्रभजोत सिंह को टैकल किया, तो दीपक ठाकुर ने आपत्ति व्यक्त की. इसके बाद दीपक ठाकुर और प्रभजोत सिंह के बीच बहस शुरू हो गई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले कंवलप्रीत सिंह ने एकाएक अपनी हॉकी स्टिक से दीपक ठाकुर के चेहरे पर वार करना शुरू कर दिया. कंवलप्रीत के हमले से दीपक ठाकुर बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उनकी जाँच से पता चला है कि उनकी नाक टूट गई है. दीपक ठाकुर के चेहरे के दाहिने हिस्से और हाथ पर काफ़ी चोट आई है. यह घटना उस समय हुई जब मैच को ख़त्म होने में सिर्फ़ 14 मिनट बाक़ी थे. इस घटना के बाद ख़िताब की प्रबल दावेदार पंजाब पुलिस की टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है. हालाँकि पंजाब पुलिस के कई खिलाड़ी इस हादसे के बाद दीपक ठाकुर का हालचाल पूछने गए. इनमें गगन अजित सिंह और पंजाब पुलिस के कोच परगट सिंह भी शामिल थे. भारतीय हॉकी संघ के दिल्ली दफ़्तर ने बीबीसी को बताया कि पंजाब पुलिस पर एक साल की पाबंदी लगा दी गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||