BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 दिसंबर, 2004 को 09:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में स्पेन ने भारत को रौंदा
स्पेनी खिलाड़ी
स्पेन के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया
पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी प्रतियोगिता में भारत को अपने पहले ही मैच में मुँह की खानी पड़ी है.

स्पेन ने भारत को 4-0 से बड़े अंतर से मात दी. जबकि एक अन्य मैच में नीदरलैंड ने न्यूज़ीलैंड को 5-2 से हराया.

लाहौर में हुए भारत और स्पेन के मैच में हाफ़ टाइम तक दोनों टीमें बिना गोल के बराबर थीं. लेकिन दूसरे हाफ़ में जैसे भारतीय ख़ेमे में भूचाल आ गया.

एक के बाद एक स्पेन के खिलाड़ी गोल करते रहे और भारतीय खिलाड़ी मुँह देखते रह गए. स्पेन ने गोल की शुरुआत की 43 वें मिनट में. जब एलेक्स फ़ैब्रैगास ने गोल दाग़कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया.

60वें मिनट में एडवर्ड ऑर्बोस के गोल की मदद से स्पेन ने भारत पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. पेनाल्टी से सैन्टियागो फ़्रेइक्सा ने गोल करके स्कोर कर दिया 3-0.

रही-सही कसर पूरी हुई 64 वें मिनट में जब हुआन एस्कैरे ने स्कोर 4-0 से स्पेन के पक्ष में कर दिया और इसी स्कोर पर भारत की हार हुई.

ख़राब प्रदर्शन

ओलंपिक में ख़राब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम अभी भी उबर नहीं पाई है. ओलंपिक में भारतीय टीम को सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था और इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी उसे जगह नहीं मिल पाई थी.

News image
भारतीय हॉकी टीम ख़राब दौर से गुजर रही है

लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया जिसके बाद भारत को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिला.

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के ही एक अन्य मैच में नीदरलैंड ने न्यूज़ीलैंड को 5-2 से रौंद दिया.

नीदरलैंड की ओर से तायकी तायकेमा ने दो गोल किए. जबकि रोनाल्ड ब्रॉवर, रॉब रेकर्स और कार्ल क्लैवर ने एक-एक गोल दाग़े.

न्यूज़ीलैंड की ओर से गोल किए बेवन हारी और रयान आर्किबैल्ड ने.

इस प्रतियोगिता की अन्य दो टीमें हैं मेजबान पाकिस्तान और जर्मनी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>