|
हॉकीःपाकिस्तान ने भारत को फिर हराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने भारत के साथ जारी हॉकी श्रृंखला में एक बार फिर भारत को हरा दिया है. इस तरह पाकिस्तान ने आठ मैचों की श्रृंखला में 3-1 से बढ़त बना ली है. सोमवार को दिल्ली में खेले गए श्रृंखला के पाँचवें मैच में पाकिस्तान ने भारत को 3-1 से हराया. श्रृंखला के पहले चारों मैच पाकिस्तान में खेले गए थे और अगले चारों मैच भारत में होने हैं. अभी तक खेले गए पाँच मैचों में भारतीय टीम केवल एक मैच जीत सकी है. श्रृंखला का एक मैच बराबरी पर भी छूटा. दिल्ली में खेले गए मैच में पाकिस्तान के पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ सोहेल अब्बास ने सबसे अधिक गोल करने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की. सोहेल अब्बास ने मैच में दो गोल किए जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके गोलों की संख्या 267 हो गई. इससे पहले ये कारनामा नीदरलैंड के खिलाड़ी पॉल लिटेन्स ने किया था. पाकिस्तान की ओर से तीसरा गोल काशिफ़ जावेद ने किया जबकि भारत का एकमात्र गोल संदीप माईकेल ने किया. श्रृंखला के बाक़ी तीनों मैच चंडीगढ़, अमृतसर और हैदराबाद में खेले जाएँगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||