| दिलीप तिर्की के नेतृत्व में टीम घोषित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय हॉकी टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए दिलीप तिर्की के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. भारतीय टीम पाँच साल बाद पहली बार हॉकी टेस्ट सिरीज़ के लिए पाकिस्तान जा रही है. इस टीम में धनराज पिल्लै, बलजीत सिंह ढिल्लों, दीपक ठाकुर और गगन अजित सिंह को किसी न किसी कारण से शामिल नहीं किया गया है. ये सभी खिलाड़ी एथेंस ओलंपिक में खेलने गई भारतीय टीम के सदस्य थे. पिल्लै और ढिल्लों ने विदेशी क्लबों के साथ प्रतिबद्धताएँ जुड़ी होने के कारण टीम में शामिल होने में असमर्थता व्यक्त की थी जबकि दीपक ठाकुर चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं हैं. गगन अजित सिंह व्यक्तिगत कारणों से टीम में शामिल नहीं हो सके. भारतीय हॉकी संघ के अध्यक्ष केपीएस गिल ने टीम की घोषणा करते हुए कहा कि प्रभजोत सिंह ख़राब फ़ॉर्म में हैं इसलिए उनके नाम पर विचार ही नहीं हुआ. कराची में ये सिरीज़ 24 सितंबर से शुरू हो रही है और इसके बारे में गिल का कहना था कि इस टीम से किसी आश्चर्यजनक प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए. भारत इस बार की चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पहुँच भी नहीं पाया है क्योंकि वह एथेंस ओलंपिक में सातवें स्थान पर रहा था और इसमें पहुँचने के लिए छठे स्थान तक पहुँचना ज़रूरी था. दो दिन पहले ही टीम में शामिल हुए प्रशिक्षक गेरहार्ड रैच ने कहा कि पाकिस्तान के दौरे में अधिक ध्यान पेनल्टी कॉर्नर लेने पर रहेगा. भारतीय टीम कराची में 24 सितंबर को, क्वेटा में 27 सितंबर, पेशावर में 29 सितंबर और लाहौर में एक अक्तूबर को हॉकी टेस्ट खेलेगी. इसके बाद चार अक्तूबर को दिल्ली में, छह अक्तूबर को चंडीगढ़ में, आठ अक्तूबर को अमृतसर में और 10 अक्तूबर को हैदराबाद में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ टेस्ट खेलेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||