|
पाकिस्तान ने भारत को 3-0 से हराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस ओलंपिक में भारत की हॉकी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और बुधवार को भारत पाकिस्तान से 3-0 से हार गया. खेल के पहले हाफ़ में दोनो टीमें 0-0 से बराबर थीं लेकिन दूसरे हाफ़ में पाकिस्तान ने तेज़ खेल खेलते हुए भारत को मात दी. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच पाँचवे और छठे स्थान के लिए शुक्रवार को मुकाबला होगा जबकि भारत का दक्षिण कोरिया के साथ सातवें और आठवें स्थान के लिए मुकाबला होगा. इस मुकाबले के बाद भारत पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफ़ी से भी बाहर हो गया है क्योंकि भारत ओलंपिक हॉकी की पहली छह टीमों जगह नहीं पा सका है. खेल के दूसरे हाफ़ में पाकिस्तान के सोहेल अब्बास ने पेनल्टी कॉर्नर के ज़िरिए गोल किया जिसे बचा पाना मुश्किल था. लेकिन इसके बाद जहाँ भारत का हौसला पस्त होता नज़र आया वहीं पाकिस्तान के खेल ने गति पकड़ी और तीसरा गोल खेल के अंत में हुआ. पाकिस्तान को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से उसने एक गोल किया जबकि भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह कोई गोल नहीं कर पाया. भारत का प्रदर्शन ग्रुप मुक़ाबलों में सिर्फ़ एक मैच जीतने वाली भारतीय टीम इस समय बुरे दौर से गुजर रही है. न मैदान पर खिलाड़ियों में तालमेल देखने को मिल रहा है और न ही ओलंपिक के पहले विदेशी कोच के आने से ही टीम को कुछ लाभ मिलता दिख रहा है.
धनराज पिल्लै जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी का प्रदर्शन ओलंपिक में अच्छा नहीं रहा है और नए खिलाड़ियों के साथ उनके तालमेल को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. पहले मैच में हॉलैंड से हारने के बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को हराकर उम्मीद जगाई थी कि शायद सेमीफ़ाइनल में उसे मौक़ा मिल सकता है. लेकिन उसके बाद एक के बाद एक हार ने भारतीय टीम की कलई खोल दी है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूज़ीलैंड से हार भारतीय टीम को बहुत महंगी पड़ी. अर्जेंटीना जैसी कमज़ोर टीम के ख़िलाफ़ भी भारत का मैच ड्रॉ रहा. दूसरी ओर पाकिस्तान का प्रदर्शन भी कोई ख़ास नहीं रहा है लेकिन पिछले मैच में उसने ब्रिटेन को 8-2 से हराया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||