BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-अर्जेंटीना मैच बराबरी पर छूटा
गगन अजीत सिंह
भारत के दोनों गोल गगन अजीत सिंह ने किए
एथेंस ओलंपिक में भारत अपने आख़िरी लीग मैच में अर्जेंटीना को नहीं हरा पाया और ये मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा.

मैच में भारत की ओर से दोनों ही गोल फ़ॉरवर्ड गगन अजीत सिंह ने किए जबकि अर्जेंटीना की ओर से दोनों गोल मथियास विला ने दागे.

भारत इस तरह ग्रुप बी में चार अंक लेकर चौथे स्थान पर है.

अब बुधवार को उसे एक बार फिर पाकिस्तान के विरूद्ध खेलना है जिसके बाद पाँचवें से आठवें स्थान पर रही टीमों का पता चल सकेगा.

पाकिस्तान नौ अंक लेकर ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर है.

अर्जेंटीना अंकतालिका में दो अंक लेकर सबसे नीचे पायदान पर है.

ओलंपिक में आठ बार का स्वर्ण पदक विजेता भारत 2000 के सिडनी ओलंपिक में सातवें स्थान पर रहा था.

मैच

मैच में शुरूआती बढ़त बनाई भारत ने जब 33वें मिनट में गगन अजीत सिंह ने गोल किया.

मगर 53वें मिनट में विला ने गोल कर मैच बराबरी पर लाया.

इसके बाद 60वें मिनट में एक बार फिर गगन ने भारत को बढ़त दिला दी.

मगर 70वें मिनट में अर्जेंटीना ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की जीत की उम्मीदें नाकाम कर दीं.

भारत की ओर से गोलकीपर एड्रियन डी सूज़ा ने एक बार फिर काफ़ी अच्छा खेल दिखाया और शुरूआती क्षणों में अर्जेंटीना के कई ख़तरनाक हमलों को नाकाम किया.

विला के एक हमले को विफल करने की कोशिश करते वक़्त डी सूज़ा को चोट भी लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

उनकी जगह पर देवेश पटेल ने गोलकीपिंग की.

भारत की ओर से इस मैच में फ़ॉरवर्ड दीपक ठाकुर नहीं खेल सके जिन्हें पिछले दिनों साँस की तकलीफ़ के कारण इलाज करवाना पड़ा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>