BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हॉकी में भारत और पाकिस्तान दोनों हारे
भारत-हॉलैंड मैच
भारत की ओर से गगन अजित सिंह ने आख़िरी मिनटों में एकमात्र गोल किया
एथेंस ओलंपिक में हॉकी के पहले मुक़ाबले भारत और पाकिस्तान दोनों ही हार गए हैं. भारत को हॉलैंड ने 3-1 से और पाकिस्तान को जर्मनी ने 2-1 से हराया.

लगातार तीसरी बार ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश में लगे हॉलैंड ने ग्रुप बी के मैच में भारत पर आसान जीत हासिल की.

हेलिनिको स्टेडियम में हुए इस मैच में हॉलैंड की टीम हर मामले में भारत पर भारी पड़ी. हालाँकि हॉलैंड ने धीमी शुरुआत की थी और हाफ़ टाइम तक वे 1-0 से ही आगे थे मगर दूसरे हाफ़ में तेज़ खेल हुआ.

हॉलैंड की ओर से पहला गोल दूसरे ही मिनट में मार्टिन एकेलबूम ने किया.

ग्रीस के इस मैदान पर भी भारत के हज़ारों दर्शक टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद थे.

पचासवें मिनट में दे नूइजेर ने गोल किया जिसके चार मिनट बाद ही तिआके ताइकेमा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके जीत की सभी उम्मीदों पर जैसे ताला ही डाल दिया.

भारत की ओर से एकमात्र गोल गगन अजित सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिए किया.

अब मंगलवार को भारत का मुक़ाबला दक्षिण अफ़्रीका से होगा. जबकि उसी दिन हॉलैंड का मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड से है.

पाकिस्तान भी हारा

उधर विश्व चैंपियन जर्मनी ने ग्रुप ए के एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 2-1 से शिकस्त दी.

जर्मनी की ओर से ब्यॉर्न एमरलिंग ने सातवें और ब्यॉर्न मिशेल ने इकत्तीसवें मिनट में गोल किया.

इसके बाद दूसरे हाफ़ में पाकिस्तान ने तेज़ खेल दिखाया और पूरी कोशिश की कि मैच कम से कम ड्रॉ ही हो जाए मगर वह नाकाम रहा.

फिर भी तैंतालीसवें मिनट में रेहान बट ने बेहतरीन गोल किया और स्कोर 2-1 हो गया जो कि अंत तक रहा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>