|
भारत को दूसरे दिन भी निराशा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन दूसरे दिन भी निराशाजनक रहा. बैडमिंटन में भारत की राष्ट्रीय चैंपियन अपर्णा पोपट दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं. रविवार को अपने दूसरे दौर के मैच में अपर्णा पोपट हॉलैंड की मिया ऑडिना से 9-11, 11-1 और 11-3 से हार गईं. अपर्णा ने हालाँकि पहला सेट 11-9 से जीत लिया था मगर बाद के दोनों सेट गँवाने के साथ ही वे प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. भारोत्तोलन भारोत्तोलन में भी भारतीय उम्मीदों को शुरुआती चरण में ही झटका लगा है. मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करने वालीं अनुभवी महिला भारोत्तोलक एन कुंजारानी पाँचवें स्थान पर रहीं. महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में सानामाचा चानु चौथे स्थान पर रहीं. पिछले ओलंपिक में वे छठे स्थान पर रही थीं. निशानेबाज़ी निशानेबाज़ी में भारत के लिए लगातार दूसरा दिन निराशा भरा रहा. पुरूषों के ट्रैप वर्ग में भारत को मानवजीत सिंह संधू और मनशेर सिंह से उम्मीदें थीं मगर दोनों ही खिलाड़ी फ़ाइनल में जगह बना पाने में नाकाम रहे. मानवजीत 19वें और मनशेर 21वें स्थान पर रहे. विश्व रैंकिंग के हिसाब से मानवजीत दुनिया के 36वें और मनशेर दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी हैं. तीरंदाज़ी तीरंदाज़ी में भारत के लिए दिन मिला-जुला रहा. भारतीय तीरंदाज़ रीना कुमारी और सुमंगला शर्मा दूसरे दौर में पहुँच गई हैं. मगर डोला बनर्जी प्रतियोगिता से बाहर हो गईं हालाँकि उनसे भारत को काफ़ी उम्मीदें थीं. दुनिया में 21वें नंबर की खिलाड़ी डोला बनर्जी अपने से काफ़ी नीचे वरीयता वाली दक्षिण अफ़्रीका की खिलाड़ी से अप्रत्याशित तौर पर पीछे रहीं. ओलंपिक में गुरूवार को जो व्यक्तिगत रैंकिंग घोषित की गई थी उसमें डोला को 13वाँ स्थान दिया गया था जबकि दक्षिण अफ़्रीक़ी खिलाड़ी को 52वें स्थान पर रखा गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||