| आईओसी ने स्लावकॉफ़ को निलंबित किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति(आईओसी) के सदस्य इवान स्लावकॉफ़ को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने समिति सदस्यों के रिश्वत लेने के लिए तैयार होने की बात की थी. बीबीसी के पैनोरामा कार्यक्रम के लिए गुप्त रूप से रिकॉर्ड की गई बातचीत में उनकी यह स्वीकारोक्ति सामने आई थी. बुल्गारियाई स्लावकॉफ़ ने कहा था कि 2012 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी देने के बदले ओलंपिक समिति के सदस्य रिश्वत लेने को तैयार हैं. आईओसी के अध्यक्ष ज्याक़ रॉगे ने एथेंस में कार्यकारी बोर्ड की बैठक में स्लावकॉफ़ को निलंबित करने का फ़ैसला किया. रॉगे ने कहा, "मुझे बहुत निराशा हुई है, मुझे ग़ुस्सा आ रहा है." आईओसी के एक पैनल ने पूर्ण जाँच होने तक स्लावकॉफ़ को निलंबित करने की अनुशंसा की थी. एथेंस ओलंपिक खेलों के लिए स्लावकॉफ़ का एक्रेडिशन भी रद्द कर दिया गया है. बीबीसी की फ़िल्म दिखाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि आईओसी सदस्यों के वोटों के लेनदेन की असल कोशिश का पर्दाफाश करने के लिए उन्होंने वो बयान दिया था.
स्लावकॉफ़ ने कहा, "मैंने जो कुछ भी कहा वह भ्रष्टाचारियों को फाँसने की नीयत से ही कहा." बीबीसी की पैनोरामा टीम ने न्यू लंदन वेंचर्स नामक एक काल्पनिक कंपनी के नाम पर उनसे मुलाक़ात कर आग्रह किया था कि वो सदस्यों के वोट दिलाने में मदद करें. लंदन 2012 ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए पेरिस, मैड्रिड, न्यूयॉर्क और मॉस्को से मुक़ाबला कर रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||