|
ओलंपिक से पहले होटलकर्मी हड़ताल पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्रीस में ओलंपिक खेलों की शुरुआत से पहले ही राजधानी एथेंस और आसपास के इलाकों में हज़ारों होटल कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. ओलंपिक खेल 13 अगस्त से 29 अगस्त तक खेले जाएँगे. होटल कर्मचारी अपने वेतन में भारी बढ़त की माँग कर रहे हैं. चाहे कर्मचारी बुधवार को एक दिन की हड़ताल कर रहे हैं लेकिन उन्होंने धमकी दी है कि यदि वेतन दोगुना करने की उनकी माँग मानी नहीं जाती तो वे आगे और कार्रवाई करेंगे. कर्मचारी संगठनों का कहना है कि उनके वेतन में जो ताज़ा वृद्धि की गई है वह उनकी माँग को आंशिक रूप से ही पूरी करती है. अन्य क्षेत्रों में हड़ताल हाल में ऐसी ही एक दिन की हड़ताल यूनान के एंबुलेंस ड्राइवरों और डॉक्टरों को छोड़ चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अन्य कर्मचारियों ने की थी. उनकी माँग है कि उन्हें भी सुरक्षाकर्मियों को दिए जाने वाले 'बोनस' की तरह ओलंपिक बोनस दिया जाए जो कि दो हज़ार 2500 यूरो प्रति कर्मचारी से ज़्यादा है. उधर होटल कर्मचारी माँग कर रहे हैं कि उनका मूल वेतन 650 यूरो प्रति माह से बढ़ाकर दोगुना कर दिया जाए. वे कई बार एक-एक दिन की हड़ताल कर चुके हैं. होटल कर्मचारियों के संगठनों का कहना है कि वे एथेंस और आसपास के क्षेत्र में ग्यारह हज़ार कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका दावा है कि बुधवार को तीन-चौथाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||