|
अंजू करेंगी भारतीय दल की अगुआई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महिला एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज एथेंस में 13 अगस्त से होनेवाले ओलंपिक खेलों के उदघाटन समारोह में भारतीय दल की अगुआई करेंगी. भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा है कि अंजू को इस सम्मान के लिए चुना गया है और उदघाटन के समय स्टेडियम में भारतीय ध्वज उनके ही हाथ में होगा. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने कहा,"हम आशा करते हैं कि इस सम्मान के बाद उनका उत्साह बढ़ेगा और वे ओलंपिक से और अधिक पदक लेकर लौटेंगी". अंजू ने पिछले वर्ष अगस्त में पेरिस में विश्व एथलेटिक्स स्पर्धा में लंबी कूद का कांस्य पदक हासिल किया था. ऐसा प्रदर्शन कर पाने वाली वे भारत की पहली महिला हैं और अब एथेंस ओलंपिक में भी उनसे काफ़ी उम्मीदें की जा रही हैं. 2000 के सिडनी ओलंपिक में भारतीय दल की अगुआई टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने की थी जिन्होंने 1996 के अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. इस बार ऐसा भी कहा जा रहा था कि भारोत्तोलक कर्नम मल्लेश्वरी को ये सम्मान दिया जा सकता है कि क्योंकि 2000 के ओलंपिक में भारत के लिए अकेला पदक ( कांस्य) उन्होंने ही जीता था. मैनचेस्टर में 2002 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में भारतीय ध्वज थामा था शूटर अंजलि वेदपाठक भागवत ने. 2002 के बूसान एशियाई खेलों में ये सम्मान भारतीय हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लई को मिला था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||