BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 अगस्त, 2004 को 15:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हॉकी में भारत का पहला मैच हॉलैंड से
हॉकी
1980 के मॉस्को ओलंपिक के बाद भारत स्वर्ण नहीं जीत पाया है
भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में रविवार को अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहले ही मैच में भारत का मुक़ाबला ओलंपिक चैंपियन हॉलैंड से होगा.

जबकि पाकिस्तान की टीम विश्व चैंपियन जर्मनी से भिड़ेगी.

पहले ही मैच में भारत के लिए मुक़ाबला ज़रूर कड़ा है लेकिन भारतीय टीम अपनी ओर से इस मैच में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.

जर्मनी में युवा खिलाड़ी संदीप सिंह के घायल होने के कारण भारतीय कैंप में चिंता ज़रूर थी लेकिन अब उनकी हालत में सुधार हुआ है.

लेकिन रविवार को होने वाले इस महत्वपूर्ण मैच में उन्हें टीम प्रबंधन किस तरह इस्तेमाल करेगा, यह देखने वाली बात होगी.

नए कोच जर्मनी के गेरहॉर्ड रैच के अधीन टीम ने अच्छी तैयारी की है और रैच भी टीम के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं.

रैच ने कहा, "भारतीय टीम के खिलाड़ी बहुत प्रतिभाशाली हैं. सिर्फ़ ज़रूरत इस बात की है कि वे अपने संयम बनाए रखें."

धनराज की इच्छा

भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ चार ओलंपिक खेल चुके 36 वर्षीय धनराज पिल्लै भी मौजूद हैं.

 ओलंपिक में हारना बहुत दुखदायी होता है. मैं ओलंपिक में आख़िरी बार खेल रहा हूँ और मैं हारना नहीं चाहता. अगर हमने सही खेल दिखाया तो बहुत कुछ संभव है
धनराज पिल्लै

धनराज को पहले ओलंपिक के संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया था लेकिन बाद में उन्हें टीम में जगह दी गई.

धनराज ने कहा, "ओलंपिक में हारना बहुत दुखदायी होता है. मैं ओलंपिक में आख़िरी बार खेल रहा हूँ और मैं हारना नहीं चाहता. अगर हमने सही खेल दिखाया तो बहुत कुछ संभव है."

12 देशों की प्रतियोगिता में भारत ग्रुप बी में है. भारत के साथ इस ग्रुप में हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड हैं.

ग्रुप ए को ग्रुप ऑफ़ डेथ कहा जाता है. इस ग्रुप में पाकिस्तान, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, स्पेन, ब्रिटेन और मिस्र की टीमें हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>