BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 अगस्त, 2004 को 09:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले ही दिन भारत को झटका, अंजलि बाहर
अंजलि भागवत
अंजलि भागवत से भारत को काफ़ी उम्मीद है
ओलंपिक खेलों के औपचारिक उदघाटन के बाद पहले ही दिन भारत की पदक जीतने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है.

निशानेबाज़ी में पदक की बड़ी दावेदार मानी जा रही अंजलि भागवत 10 मीटर एयर राइफ़ल प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं.

क्वालीफ़ाइंग मुक़ाबले में अंजलि 20वें नंबर पर रहीं. सूमा शिरूर ने फ़ाइनल राउंड के लिए ज़रूर क्वालीफ़ाई किया लेकिन आख़िरकार उन्हें आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा.

क्वालीफ़ाइंग राउंज में सूमा शिरूर 396 अंक के साथ सातवें नंबर पर रहीं. अंजलि भागवत 393 अंक हासिल करके 20वें स्थान पर रहीं.

शनिवार को ही पुरुषों के वर्ग में मानशेर सिंह और मानवजीत सिंह संधू पुरुषों के ट्रैप मुक़ाबलों में अपना भाग्य आज़माएँगे.

क्वालीफ़ाइंग मुक़ाबलों में संधू ने सिर्फ़ 120 और मानशेर ने सिर्फ़ 121 अंक हासिल किए थे.

लेकिन शनिवार को इन खिलाड़ियों का मुक़ाबला इटली, फ़्रांस, रूस और जर्मनी के शीर्ष खिलाड़ियों से होगा.

कोच सनी थॉमस मुक़ाबले से पहले कुछ भी कहना नहीं चाहते. उन्होंने कहा, "कुछ भी कहना मुश्किल है. हमारे निशानेबाज़ों ने अच्छी तैयारी की है. अब तो हमें सिर्फ़ मुक़ाबले का इंतज़ार है."

बैडमिंटन मुक़ाबले

इसके अलावा बैडमिंटन में भी भारतीय चुनौती शनिवार से शुरू हो रही है. भारत की अपर्णा पोपट दक्षिण अफ़्रीका की मिशेल एडवर्ड्स से भिड़ेंगी.

दुनिया में 27वें नंबर की खिलाड़ी पोपट का पहला मुक़ाबला आसान माना जा रहा है. लेकिन पोपट अगर जीतीं तो अगले दौर में उनकी भिड़ंत दूसरे नंबर की खिलाड़ी नीदरलैंड्स की ऑडिना मिया से होगा.

पोपट ने सिडनी ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था लेकिन यहाँ वे पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गई थी.

पोपट के अलावा भारतीय चुनौती संभालेंगे अभिन्न श्याम गुप्ता और निखिल कानितकर.

कोच विमल कुमार के अधीन तैयारी कर रहे दोनों खिलाड़ियों से पुरुष वर्ग में ज़्यादा उम्मीद नहीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>