|
ओलंपिक के पहले दो स्वर्ण चीन को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस ओलंपिक के पहले दो स्वर्ण पदक चीन के ख़ाते में गए है. ये दोनों स्वर्ण चीन को निशानेबाज़ी में हासिल हुए हैं. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल प्रतियोगिता में चीन की दू ली ने स्वर्ण जीता. जबकि पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल मुक़ाबले में चीन के ही वांग यीफ़ू ने स्वर्ण जीतकर अपने देश को दूसरा स्वर्ण दिलाया. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल में रूस की लियोबॉफ़ गैलकिना ने प्रतियोगिता का रजत और चेक गणराज्य की कैटरिना कुरकोवा ने काँस्य पदक जीता. इसी मुक़ाबले में भारत की सूमा शिरूर आठवें नंबर पर रहीं. जबकि भारत की पदक जीतने की उम्मीद अंजलि भागवत इस मुक़ाबले के क्वालीफ़ाइंग राउंड से ही बाहर हो गईं. पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल मुक़ाबले में चीन के वांग यीफ़ू के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर रूस के खिलाड़ी रहे. रूस के मिखाइल नेसत्रेव को रजत और रूस के ही व्लादीमिर इसाकोफ़ को काँस्य पदक मिला. निशानेबाज़ी में चीन के कोच का कहना है कि उनके देश को 8-10 पदक मिलेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||