|
महिला विश्व चैंपियन पर प्रतिबंध लगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महिलाओं की सौ मीटर दौड़ की विश्व चैंपियन टोरी एडवर्ड्स को प्रतिबंधित दवा लेने का दोषी पाए जाने के कारण दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. 27 वर्षीया टोरी एडवर्ड्स को प्रतिबंधित दवा निकेथामाइड के सेवन का दोषी पाया गया है. एथेंस ओलंपिक में अमरीकी दल की सदस्य एडवर्ड्स ने फ़ैसले को स्विट्ज़रलैंड की एक खेल अदालत में चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि उनके चिकित्सक ने उनको ग्लूकोज़ के टैबलेट दिए मगर उसे पता नहीं था कि इनमें निकेथामाइड नाम की प्रतिबंधित दवा भी मिली हुई है. उनकी मैनेजर इमैनुएल हडसन ने कहा,"समस्या ये थी कि ये दवा फ़्रांस में ख़रीदी गई और वह फ़्रेंच नहीं पढ़ सकती. दरअसल एडवर्ड्स को एक ऐसे कारण से प्रतिबंधित किया जा रहा है जो वह समझती ही नहीं". एडवर्ड्स को महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में विश्व चैंपियन बनने का मौक़ा भी कुछ नाटकीय तरीक़े से ही मिला. पहले चैंपियन थीं उनकी ही हमवतन केली व्हाइट. मगर केली को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया जिसके बाद उनका पदक वापस लेकर टोरी एडवर्ड्स को विश्व चैंपियन घोषित किया गया. अब एथेंस ओलंपिक में टोरी एडवर्ड्स की जगह पुरानी दिग्गज गेल डेवर्स को अमरीकी दल में शामिल किए जाने की उम्मीद है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||